मैथा नहर पुल की टूटी रेलिंग पर काम शुरू

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ की खबर का असर, अधिकारियों ने लिया संज्ञान
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क-0004
शिव शंकर पाण्डेय
06अप्रैल2023
कानपुर देहात।
रामगंगा नहर के मैथा पुल की टूटी रेलिंग से लोग हादसे के शिकार हो रहे थे। जिसको लेकर उक्त समस्या को ग्लोबल टाइम्स7 न्यूज़ नेटवर्क ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने गुरुवार को टूटी रेलिंग की मरम्मत का काम शुरू करवा दिया है। जिससे राहगीरों ने विभागीय अधिकारियों व ग्लोबल टाइम्स न्यूज़ का आभार व्यक्त किया है।
बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व थाना रुरा के पीतमपुरा गांव का प्रमोद यादव पुत्र रघुवीर अपने साथी वीरेंद्र सिंह पुत्र गया प्रसाद के साथ एक निमंत्रण कर वापस घर लौट रहे थे और नहर की टूटी रेलिंग के चलते वह बाइक समेत नहर के अंदर गिर गये थे और दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जिसको लेकर ग्लोबल टाइम्स7 न्यूज़ नेटवर्क मैथा नहर की टूटी रेलिंग को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जिसको संबंधित विभाग के दीपक मिश्रा ने संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई कर गुरुवार को टूटी रेलिंग की मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया। जिससे राहगीरों के बीच खुशी साफ साफ दिखाई दे रही है और राहगीरों ने विभागीय अधिकारियों व ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क का आभार व्यक्त किया है।