रोडवेज स्टोर कीपर की बिगड़ी हालत हुई मौत

*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 19 जनवरी 2025* *#औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भीखमपुर दयालपुर निवासी रोडवेज में स्टोर कीपर के पद पर तैनात कर्मचारी की हालत अचानक बिगड़ गई। जिस पर परिजन उसे स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आए। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। . कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भीखमपुर दयालपुर निवासी अशोक कुमार 45 वर्ष पुत्र कैलाश नारायण जो की जनपद मैनपुरी के कस्बा वेवर में स्टोर कीपर के पद पर तैनात है। कुछ दिनों से वह अस्वस्थ चल रहे थे। शनिवार की शाम अचानक हालत बिगड़ने पर परिवार वाले उसे चिचोली स्थित 100 शैय्या अस्पताल ले गयें। जिला अस्पताल में रिलीफ मिलने के बाद परिजन उसे अपने घर ले गयें। रविवार की सुबह अशोक कुमार की पुनः हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आयें, जहां पर जांच के दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि परिवार वालों ने उपरोक्त स्टोर कीपर का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया।