उत्तर प्रदेशलखनऊ

बस्ती में फैली गन्दगी,आवारा पशु पॉलिथिन खाने पर मजबूर ।

ग्लोबल टाइम्स 7 डिटिटल न्यूज नेट वर्क 0026, कंचौसी,सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम

कंचौसी, औरैया
सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढिकियापुर कंचौसी बाजार घनी वस्ती में फैली गन्दगी से लोग बेहद परेशान है।आसपास रहने वाले लोगो ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा लगभग एक साल से यहां साफ सफाई नहीं करवाई गई जिसके फलस्वरूप यहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मच्छरों और विषैले जीवाणु उत्पन्न हो जाने से लोग परेशान है।गंदगी से चारों ओर फैली दुर्गंध के कारण लोगो को रात रात भर जागना पड़ रहा है। आवारा पशु भी इस गंदगी में पड़ी पॉलिथिन खाने पर मजबूर है करीब दो वर्षों से कस्बे में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव नही कराया गया इसलिए स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि कभी भी कस्बे में हैजा,मलेरिया जैसी जान लेवा बीमारी फैल सकती है।ग्राम पंचायत ढिकियापुर तथा कस्बे में रहने वाले लोगो ने शासन प्रशासन से शीघ्र ही साफ सफाई और कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव की मांग की है।ताकि लोगो को गंदगी से निजात मिल सके।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button