उत्तर प्रदेश

दत्ताञेय मंदिर की भूमि शीघ्र होगी कब्जा मुक्त डीएम के बाद  तहसीलदार सदर ने मौके पर पहुंच जमीन के देखे अभिलेख


  *शीघ्र होगा मंदिर का जीर्णोद्धार भूमि पर बनेगी गौशाला और पुलिस चौकी*

*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र. विशेष संवाददाता सुरेश यादव*

  शुक्रवार दोपहर औरैया सदर तहसीलदार रणबीर सिंह सूखमपुर गांव के लेखपाल राजशेखर  प्रधान सुनील कुमार राठौर  हरतौली प्रधान पिन्टू यादव  बाबा मुलायम दास  आदि दर्जनो हरतौली मुडरिया विजई  पुरवा नौगवा सूखमपुर कंचौसी बाजार के लोगो के बीच तहसीलदार ने मंदिर प्रांगण पहुंच तिरमूरत ब्रह्मा बिष्णु महेश की मूर्ति के  आदि स्थापित देवी देवताओ के दर्शन कर परिसर का निरीक्षण किया और लोगों से जानकारी ली।जहां सरकारी अभिलेखो मे मंदिर की आठ एकड से अधिक जमीन मंदिर के दिव्यांगत संत महाराज धूनीगिर के नाम  दत्ताञेय की जगह दिव्यांगत 5 सर्वकार तेज सिंह,  राम सिह,  राम गोपाल , बाबूराम , रामनाथ, के नाम खतौनी मे पाई गई।  जो सभी पहले ही दिव्यांगत हो चुके है।  जिसे वर्तमान मे तेज सिह के बंशज जोत बो कर लाभ उठा रहे है।  तहसीलदार ने इसे गलत बताया और शीघ्र इसमे सुधार कर जमीन मंदिर के नाम दर्ज कराने का लोगो को भरोसा दिया। और इस भूमि को शीघ्र कब्जा मुक्त कराकर देवकली मंदिर औरैया की तर्ज पर कायाकल्प कराया जायेगा। जहां लोगो की आस्था बढ़ेगी। और भजन पूजन के लिए भक्तगढ़ आयेगे। जिन्होने  मंदिर की भूमि पर गोशाला व  सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी भी खोलने का संकेत दिया। जिसकी मांग आसपास की जनता कर रही है ।
   उसी संबंध मे कल जिलाधिकारी डा . इंद्रमणि त्रिपाठी ने मंदिर पर पहुंच  निरीक्षण कर कब्जा मुक्त कराने का लोगो को भरोसा दिया था ।
    आसपास के लोगो ने बताया कि दो सौ वर्ष पुराना यह दत्ताञेय का मंदिर जिले का इकलौता मंदिर है। जो दिबियापुर कंचौसी कैनाल रोड के किनारे सूखमपुर गांव हरतौली कसहा  सीमा पर स्थित है। जहां भक्तो की पुरानी आस्था है । जिसका कायाकल्प होना लोगो की भावना से जुडा है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button