संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्ता पूर्वक करें निस्तारित

*प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में समयबद्धता का हो अनुपालन*
*144 शिकायती पत्र आए जिसमें 15 का मौके पर हुआ निस्तारण*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 07 दिसंबर 2024*
*#बिधूना,औरैया।* तहसील बिधूना में आयोजित संपूर्ण समाधान में प्राप्त शिकायतों का विभागीय अधिकारी स्वयं संज्ञान लेते हुए समयबद्धता के साथ नियमानुसार निष्पक्ष रहते हुए शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें साथ ही निस्तारण में की गई कार्यवाही से संबंधित को अवगत भी कराये।
जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने उपरोक्त निर्देश संपूर्ण समाधान में आने वाले फरियादियों के प्रार्थना पत्र लेते हुए उनकी समस्याओं को सुनने के उपरांत दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की किसी भी स्तर पर बरती गई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संपूर्ण समाधान दिवस में 144 शिकायती पत्र आए जिसमें 15 शिकायतों का तत्काल मौके पर निस्तारण किया गया, वहीं शेष लंबित शिकायतों का शीघ्र गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। इस संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, उप जिलाधिकारी बिधूना निखिल राजपूत, सीओ बिधूना भरत पासवान, सीएमओ सुनील कुमार, भारी वनाधिकारी राकेश कुमार सिंह तहसीलदार अविनाश कुमार, नायब तहसीलदार रुचि मिश्रा, कानूनगो जगदेव सिंह यादव, कानूनगो केशव कुमार, कोतवाल बिधूना रवि श्रीवास्तव, थाना प्रभारी अछल्दा संत प्रकाश, सहार थाना प्रभारी अजय कुमार के साथ ही योगेश शाक्य, रविकांत दीक्षित, शिवेंद्र यादव, सुधीर यादव, सचिन कुमार, दीपक यादव, राठौर प्रियंका अवनीश कुमार जेई बिधूना मोहित रस्तोगी आदि अधिकारी प्रमुख रूप से थे।