पुरानी रंजिश की दो घटनाओं में हुई गाली गलौज व मारपीट
एक महिला तथा एक पुरुष हुआ घायल
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
09 मार्च 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत दो अलग अलग गांवों में पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज व मारपीट की घटनाएं हुई जिसमें दो लोगों को चोंटे आयी है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरी दरिया थाना शिवली निवासिनी तन्नू सिंह पुत्री दीपू सिंह के साथ गाँव के ही निवासी गण प्रदीप सिंह पुत्र श्याम सिंह, भूपेंद्र सिंह पुत्र स्व० कैलाश सिंह तथा रेनू सिंह पत्नी पिंटू सिंह ने आकर जो नशे में थे, गाली गलौज तथा डन्डों, लात घूँसों से मारपीट की गई जिससे तन्नू सिंह के काफी चोटें आयी है |
दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के गाँव भेवान मजरा गजानिवादा निवासी निर्मल पुत्र रामबाबू के साथ हुई जिसमें पुरानी रंजिश के चलते गाँव के ही निवासी नीरज दुबे पुत्र भोले दुबे द्वारा पुरानी खुन्नस के चलते निर्मल के साथ गाली गलौज की गई जिसका बिरोध करने पर नीरज द्वारा मारपीट की गई जिससे निर्मल के दोनों हाथों में चोंट आयी है, दोनों ही घटनाओं का मुकदमा शिवली कोतवाली में पीडि़तों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दर्ज किया गया है, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि अग्रिम कार्यवाही करने के लिए दोनों घटनाओं की जांच कराई जा रही है |