दुष्कर्म के बाद हत्या करने में वांछित चारों आरोपी हुए गिरफ्तार

*ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006*
*राकेश कुमार मिश्रा*
*उपजिला संवाददाता*
*20अक्टूबर 2024*
शिवली, कानपुर देहात |
पिछले सप्ताह किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या करके शव छिपाने की घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तगणों को शिवली पुलिस द्वारा शनिवार की देर रात शोभन मंदिर के पास गौरी मार्ग पर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा दिया गया है |
बिदित हो कि बीते दस अक्टूबर के दिन कोतवाली शिवली क्षेत्र के बाघपुर के मजरा लुधौरा गांव की नाबालिग दलित किशोरी का शव नग्न अवस्था में लुधौरा व ढाकन पुरवा के बीच एक एक नाले में पड़ा मिला था जिसके बाद किशोरी के पिता द्वारा चार नामजद युवकों को आरोपी बनाते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा लिखने के लिए तहरीर दी थी जिसमें पुलिस द्वारा पास्को एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश कर रही थी, वहीं अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेन्ज, कानपुर जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्ग निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना शिवली पर वादिनी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-290/24 धारा 103(1)/238/351(2) बीएनएस बनाम 04 नामजद अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया था | साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 64(1)/61(2) बीएनएस व 3/4(2) पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गयी है , मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे 04 नफर अभियुक्तगणों मे सचिन उर्फ हरिश्चन्द्र पुत्र अवध बिहरी उर्फ मुचनू , राजा बाबू पुत्र अनन्त राम , प्रेम पुत्र विनोद , विमल पुत्र अवध बिहरी उर्फ मुचनू समस्त निवासीगण ग्राम लुधौरा, थाना शिवली ,जनपद कानपुर देहात को थाना शिवली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर रात शोभन मंदिर के पास गौरी रोड तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया | पुलिस हिरासत में गिरफ्तार अभियुक्त सचिन ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान बताया है कि उसने उपरोक्त किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था तथा किशोरी उसके खिलाफ कोई शिकायत न करें इसके लिए सचिन ने अपने साथियों में राजा बाबू तथा प्रेम के साथ मिलकर उपरोक्त किशोरी की हत्या करके उसके शव को छुपाने के उद्देश्य से नाले में फेंक दिया था | पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करने के बाद चारों अभियुक्तों को जेल भेजा दिया है | इस घटना का पुलिस द्वारा शीघ्र खुलासा कर अभियुक्तों को जेल भेजना क्षेत्रीय लोगों द्वारा प्रसंसनीय कार्य की संज्ञा दी गई है तो वहीं दूसरी ओर यदि पुलिस द्वारा शिथिलता न बरती जाती तो किशोरी आज जीवित होती |