निर्धनता से तंग युवक ने धन्नी के सहारे फंदा लगाकर की आत्महत्या

परिजनो में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
03 नवम्बर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, परिजन की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूरी कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है | प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव शेखूपुर के मजरा पुरवा निवासी ननखे का 37 वर्षीय पुत्र सुरेश पाल की आर्थिक स्थिति कमजोर थी,वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार के सदस्यों पत्नी रेखा पुत्रियाँ टिंकी, माही तथा पुत्रों आयुश व आदित्य का भरण पोषण किया करता था | आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अक्सर घर में किसी न किसी बात पर विवाद हुआ करता था इसी कारण से परेशान होकर सुरेश पाल ने देर शाम घर के अंदर धन्नी में रस्सी के सहारे गले मे फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली घटना की परिजनों को जानकारी मिलते ही घर मे कोहराम मच गया | घटना से आहत मृतक की मां सुराजाना, पत्नी रेखा, बहन अनीता, सुनीता, शालिनी व पुत्री माही, टिंकी का रो रो कर बुरा हाल था ,मृतक के चचेरे भाई सोनू की सूचना पर कोतवाली प्रभारी शिव नारायन सिंह के साथ मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी विकल्प चतुर्वेदी ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को नीचे उतरवाया और उसे कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया | कोतवाली प्रभारी शिव नारायन सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच करायी जा रही है।