संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन !

*कंपोजिट विद्यालय ढरकन विकास खंड सहार में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता*
*फोटो-खेल प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 14 अक्टूबर 2024*
*#सहार,औरैया।* जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में कंपोजिट विद्यालय ढरकन में सोमवार को संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिला और ब्लॉक के पीटीआई, शिक्षक, एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व बच्चे उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पीटीआई हरभूषण सिंह चौहान, अमित पाल, ब्रजभान सिंह, शिव प्रताप सिंह (ब्लॉक पीटीआई. सहार), पंकज सिंह (अछल्दा), एआरपी अरुण कुमार यादव, सुबोध कुमार और मनोज तिवारी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान नोडल संकुल शिक्षक अखिलेश कुमार और इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनिल कुमार बाथम भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। खेलकूद प्रतियोगिता में संकुल स्तर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद, सुलेख प्रतियोगिता, तथा 50, 100, 200 और 400 मीटर दौड़ जैसी प्रतिस्पर्धाएं शामिल रहीं।कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग में पुरवा फकीरे और उच्च प्राथमिक स्तर में कंपोजिट विद्यालय बर्रू फफूंद ने जीत हासिल की। बालिका वर्ग में प्राथमिक स्तर पर कंपोजिट विद्यालय ढरकन और उच्च प्राथमिक स्तर पर कंपोजिट विद्यालय बर्रू फफूंद विजयी रहे। सुलेख प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग में कन्हैया (गुलरिहा), दीपांशु (ढरकन), आशीष (पुरवा फकीरे) और बालिका वर्ग में श्वेता (गुलरिया), सलोनी (पुरवा फकीरे) तथा आयत (मुरैना) विजेता रहे। जूनियर स्तर पर बालक वर्ग में भूपेंद्र (खतरा), वीरेश कुमार (हरियाणवी), नवीन कुमार (ढरकन) और बालिका वर्ग में राधिका (गुलरिया), सना बनो (गुलरिहा), रिया (अरियारी) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि खेल जीवन में सफलता के लिए आवश्यक कौशल और मानसिकता का विकास करते हैं और हमें सामाजिक संपर्क एवं मित्रता का अवसर प्रदान करते हैं। राज्य संदर्भ समूह सदस्य सुनील दत्त राजपूत ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ये हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं और टीम वर्क, अनुशासन, एवं हार स्वीकार करने की भावना सिखाते हैं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संकुल के शिक्षक संतोष कुमार सिंघौलिया, देवांसू श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, गौरव सक्सेना, सुषमा पोरवाल, संध्या वर्मा और ब्लॉक संयोजक पंकज कुमार कठेरिया का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर महेंद्र कुमार, तिलक त्रिपाठी, शत्रुघ्न सिंह, रुचि त्रिपाठी और अन्य कई शिक्षकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।