गोवन्श तस्कर गिरफ्तार गोवन्श के साथ गिरफ्तार

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
ओमप्रकाश वर्मा नगरा
GT.70035
नगरा बलिया। स्थानीय पुलिस को एक गोवन्शीय अभियुक्त के हाथ लगने से गोवन्श तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने अपराध उन्मूलन के अभियान में क्षेत्र में निकली थी कि मुखवीर की सुचना पर भूलन उर्फ राजू नट पुत्र बाबू लाल नट निवासी ग्राम आलमपुर थाना गड़वार जनपद बलिया को 04 राशि गोवंशीय पशुओं के साथ खाकी बाबा मंदिर के बगल में उत्तर दिशा की तरफ बाग में वहद ग्राम खनवर के पास से समय सुबह 04.05 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 239/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11(1)(घ) पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय बलिया रवाना कर दिया।अभियुक्त द्वारा गौ तस्करी हेतु आवारा पशुओं व अन्य पशुओं को इकट्ठा किया गया था, इकट्ठा कर गौ तस्करी के फिराक में था, इससे पूर्व ही थाना नगरा पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।






