उत्तर प्रदेश

श्रद्धा व उल्लास के साथ किया गया गणेश विसर्जन

उत्तर प्रदेश

*श्रद्धा व उल्लास के साथ किया गया गणेश विसर्जन*

रंग बरसाते और डीजे की धुन पर थिरकतें भक्तों ने नहर मे किया विसर्जन

*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट राम प्रकाश शर्मा। 14 सितंबर 2024*

*#औरैया।* नगर में शनिवार को सड़कों पर आस्था का सैलाब उमड़ आया। भजन-कीर्तन के साथ नृत्य करते, गुलाल उड़ाते भक्तों की टोलियां निकलीं, जिन्होंने दिबियापुर रोड स्थित नहर में गणपति का विसर्जन किया।

        नगर के मोहल्ला आर्यनगर काली माता मंदिर के पास आवास विकास के वाशिंदो ने स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन से पहले महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया। जिसके बाद में गणेश प्रतिमा को लोडर के द्वारा व डीजे की धुन पर नगर में परिक्रमा करवाते हुए अवीर गुलाल एक दूसरे के लगाकर एवं महिलाएं, बच्चे, युवा भक्ति गीतों पर नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे। गणेश प्रतिमा को नगर से 2 किलो मीटर दिबियापुर रोड स्थित नहर में विसर्जित किया गया। इस दौरान सूर्यांश पोरवाल, गहोई वैश्य युवा समिति के अध्यक्ष विकास लोहिया, रोहित तिवारी, राम जी दीक्षित सहित बड़ी संख्या में महिलाए, बच्चे, पुरुष आदि लोग मौजूद रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button