उत्तर प्रदेश

रेलवे क्रासिंग मार्ग बदहाल तीन घंटे जाम में फंसे रहे राहगीर

उत्तर प्रदेश

*रेलवे क्रासिंग मार्ग बदहाल तीन घंटे जाम में फंसे रहे राहगीर

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

*जीटी-7, बृजेश बाथम संवाददाता विकासखंड सहार ब्यूरो रिपोर्ट। 11 सितंबर 2024*

*#कंचौसी,औरैया।* दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के कंचौसी रेलवे स्टेशन की पश्चिमी क्रासिग का सड़क मार्ग बदहाल है। मार्ग दुरुस्त न किए जाने से दुश्वारियां और बढ़ रही है। थोड़ी सी ही बरसात में क्रासिग से निकलने वाले वाहन सवार हर दिन जाम से जूझते हैं। बावजूद इसके इस दुश्वारी को दूर करने की कवायद नहीं हो रही। .बारिश में यह मार्ग और भी ज्यादा खराब हो जाता है। खस्ताहाल मार्ग पर पूर्व में किया गया मिट्टी भरान दुश्वारियों का बड़ा कारण बन रहा है। वहीं इस क्रासिग पर ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग कस्बा के लोगों ने रेलवे व प्रशासन से की है। बुधवार को हुई बारिश में वाहन सवार तीन घंटे तक जाम में फंसे रहे।कंचौसी रेलवे स्टेशन की पश्चिमी रेलवे क्रासिग का सड़क मार्ग लगभग दो वर्ष से बदहाल है। औरैया-रसूलाबाद सड़क मार्ग को यह क्रासिग जोड़ती है। इस पर वाहनों का आवागमन ज्यादा होते हुए बदहाल मार्ग को दुरुस्त नहीं कराया जा रहा। दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर पड़ने वाली इस क्रासिग व जुड़े सड़क मार्ग के बावजूद रेलवे व जिला प्रशासन अनदेखी कर रहा है। कस्बा होते हुए औरैया-रसूलाबाद के मध्य आने जाने वाले वाहन क्रासिग के पास की खराब सड़क की वजह से जाम से जूझने को मजबूर होते हैं। यही नहीं, बदहाल मार्ग पर कई जगह गड्ढे हो जाने से दिक्कतें और बढ़ी है। बारिश में यह मार्ग दलदल में तब्दील हो जाता है। कंचौसी स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया कि क्रासिग का सड़क मार्ग ज्यादा खराब होने से यह दिक्कत है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button