
जिलाधिकारी के आदेशानुसार प्रशासन आया हरकत में सरकारी व निजी भूमि कराई कब्जा मुक्त, न्याय के लिए सालों से दर-दर भटक रही थी निराश्रित महिला
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 29 अगस्त 2024* . *#औरैया।* जनपद के थाना फफूंद क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड भाग्यनगर के ग्राम पंचायत केशमपुर-पसईपुर में एक निराश्रित महिला की गांव की कुछ दबंगों ने निजी भूमि पर बीते कई सालों से अवैध कब्जा कर रखा था। अपनी जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए सालों से दर-दर भटक रही दलित महिला प्रेम देवी पत्नी स्वर्गीय बाबूराम ने जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाया तथा प्रार्थना पत्र देते हुए आपबीती सुनाई। जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए औरैया जिला प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए जांच कर पीड़िता को न्याय दिलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन हरकत में आया तथा गहनता से जांच की तो उक्त भूमि महिला की पाई गई जिसमें गांव निवासी विपक्षी बाबूराम, प्रियंका, विनीता, रेखा, नीलम आदि द्वारा अवैध कब्जा किया गया था, जिसको उप जिलाधिकारी, तहसीलदार कानूनगो, लेखपालों की मदद से भारी पुलिस बल के साथ पीड़िता की जमीन को कब्जा मुक्त कराया, तथा गांव में बने तालाब व खेतों पर बने चकरोड़ो पर ग्रामीणों द्वारा किए गये अवैध कब्जा मुक्त कराकर कब्जाधारकों को सख्त निर्देश दिए कि पुनः अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
में बाबा का चला बिल्डोजर*
*- जिलाधिकारी के आदेशानुसार प्रशासन आया हरकत में सरकारी व निजी भूमि कराई कब्जा मुक्त, न्याय के लिए सालों से दर-दर भटक रही थी निराश्रित महिला*