उप जिलाधिकारी मैंथा के आदेश पर मुकदमा हुआ दर्ज
दबंगई के बल पर दुसरे की भूमि पर अवैध कब्जा करने का किया गया प्रयास
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
संवाददाता तहसील मैंथा
राकेश कुमार मिश्र
06 फरवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रपुर गाँव में दबंग द्वारा दबंगई के बल पर दूसरे की जमीन पर किए गए जबरन कब्जे से बेदखल करते हुए उप जिलाधिकारी मैंथा द्वारा भूमि मालिक को कब्जा दिलाने के एक दिन बाद पुनः उन्हीं दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया, भूमि मालिक की शिकायत पर एस. डी. एम मैंथा द्वारा संज्ञान लेते हुए दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश शिवली पुलिस को दिया है जिसके आधार पर शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव राष्ट्र पुर थाना शिवली कानपुर देहात निवासी राज किशोर नाथ पुत्र मलुकनाथ की जमीन गाँव राष्ट्रपुर स्थित घाटा संख्या1095 पर गाँव नहरीवरी निवासी शिवसिंह यादव पुत्र मेवालाल यादव ने दबंगई के बल पर जबरन कब्जा कर रखा था जिसे विगत 02 जनवरी 2023 को लेखपाल द्वारा शिवसिंह यादव को बेदखल करते हुए राज किशोर को कब्जा दिला दिया गया था जिस पर अगले दिन मेंड़बन्दी भी करा दिया गया था, किन्तु दूसरे ही दिन दबंग शिवसिंह द्वारा मेड़ को गिरा दिया गया था जिसकी शिकायत राज किशोर द्वारा उप जिलाधिकारी मैंथा से करने पर शिवसिंह यादव के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज करने आदेश दिया गया है, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने हेतु मुकदमा दर्ज किया गया है |