औरैया में एफएम केंद्र का 28 को होगा उद्घाटन समारोह

तैयारियों में जुटे अधिकारी व कर्मचारी, रंग रोशन का काम जारी
जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
27 अप्रैल 2023
#औरैया
जिले में केंद्र सरकार द्वारा एफएम की सुविधा प्रदान की गई है। इसके लिए संजय गेट के सामने दूरदर्शन प्रसारण केंद्र को एफएम प्रसारण केंद्र बनाया गया है। जिसमें साफ सफाई एवं रंग रोशन के साथ तैयारियां अंतिम दौर में हैं। इस केंद्र का 28 अप्रैल 2023 शुक्रवार को माननीय प्रधानमंत्री ऑनलाइन देश को समर्पित करेंगे। उपरोक्त जानकारी एफएम केंद्र के संचालक के द्वारा दी गई है।
एफएम केंद्र के संचालक वीरेंद्र कुमार कुशवाहा ने रविंद्र किशोर प्रबंधक अभियंता असिस्टेंट इंजीनियर विज्ञान एवं प्रसारण सेवा आकाशवाणी कानपुर के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अप्रैल को प्रातः 10:30 बजे 100 वाट के 91 एफएम ट्रांसमीटर को देश को समर्पित करेंगे। उनमें से उत्तर प्रदेश के 6 जिले औरैया, फतेहपुर, ललितपुर, चित्रकूट, देवरिया और सिद्धार्थ नगर में एफएम प्रसारण प्रारंभ होगा। एफएम प्रारंभ होने से इन जिलों को सूचना।

मनोरंजन व शिक्षा की उपलब्धता के साथ ही सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचेगी। नये एफएम चैनल पर विविध भारती और आकाशवाणी लखनऊ से प्राइमरी चैनल से मिले-जुले कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे। औरैया में नई फ्रिक्वेंसी 101.0 सुने जा सकेंगे। यह आकाशवाणी केंद्र नुमाइश गेट चौराहा पूर्व दूरदर्शन केंद्र के भवन संजय गेट के सामने स्थित है। यह एफएम केंद्र माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को ऑनलाइन देश को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने शहर के संभ्रांत, वरिष्ठ, गणमान्य एवं जागरूक लोगों के अलावा मीडिया कर्मियों से प्रसारण को कवरेज करने के लिए उपरोक्त समय पर पहुंचने की पुरजोर अपील की है।