उत्तर प्रदेश

लेखपाल ने तुड़वायी गरीब की झोपड़ी, बारिश के मौसम में बेघर हुआ एक परिवार

पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर लेखपाल पर लगाए गंभीर आरोप।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप जिला संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।

तहसील औरैया थाना दिबियापुर के गाँव जमौली निवासी तजमीरा बेगम पत्नी अंसार अली ने जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल ने एक प्रापर्टी डीलर से मिलीभगत कर उसके झोपड़े को अराजकतत्वों की मदद से तोड़ दिया जिसमें वह पिछले करीब पच्चीस वर्षों से रह रही थी, प्रार्थनी ने शिकायती पत्र में बताया कि वह ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 719 के भू भाग पर पिछले पच्चीस वर्षों से झोपड़ी बनाकर रह रही थी जिसे गाटा संख्या 718 के स्वामी की मिली भगत से लेखपाल ने पिछले शनिवार को उजाड़ दिया अब बरसात के इस मौसम में उसके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है तजमीरा बेगम ने लेखपाल पर फर्जी मुकदमें में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। तजमीरा के पति अंसार अली ने बताया कि जब लेखपाल उसकी झोपड़ी तुड़वा रहे थे तो उन्होंने कोई भी आदेश नहीं दिखाया।
इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल नागेश्वर चतुर्वेदी ने बताया कि तजमीरा बेगम ने नाले व खलिहान् की भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ था जिसकी शिकायत समाधान दिवस में की गयी थी जिसे पुलिस की मदद से हटाया गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button