बिधूना कोतवाल ने भरी हुंकार दलालों का थाने में घुसना हुआ दुश्वार

कोतवाली से दुम दबाकर बंगलें झांकते भागे संदिग्ध महिला पुरुष
जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
21 मार्च 2023
बिधूना ,औरैया
बिधूना कोतवाली में फरियादें लेकरमें आने जाने वाले फरियादियों को अपने मोह जाल में फंसा कर सिफारिश का झांसा देकर दलाली करने की मंशा से कोतवाली के अंदर अक्सर कुर्सियों पर जमे रहने के साथ ही कोतवाली गेट के इर्द-गिर्द मंडराने वाले दलालों का रुख भांपते ही नवागंतुक बिधूना कोतवाल द्वारा मंगलवार को कोतवाली में कुछ संदिग्धों को ऐसी लताड़ लगाते हुए हिदायत दी गई है कि शायद ही यह संदिग्ध अब कभी बेवजह थाने में घुसकर भोले भाले लोगों को ठगने की कल्पना भी कर सकेंगे।
पिछले लंबे अर्से से बिधूना कोतवाली के अंदर कुर्सियों पर अक्सर जमें रहने तो कहीं कोतवाली गेट के इर्द-गिर्द हर समय बेवजह कुछ तथाकथित पुरुषों के ही नहीं बल्कि महिलाओं के भी मंडराते रहने और कोतवाली के अंदर फरियाद लेकर आने वाले भोले भाले लोगों को सिफारिश का झांसा देकर अपने मोहजाल में फंसा कर उनसे पुलिस के नाम पर पैसे ऐंठने की चर्चाएं जोरों पर फैलने पर नवागंतुक कोतवाल बिधूना जितेंद्र कुमार शर्मा के सख्त तेवरों में अचानक उबाल आ गया और उन्होंने मंगलवार को कोतवाली के अंदर मौजूद कुछ तथाकथित महिला पुरुष आदि संदिग्धों को बेवजह कोतवाली के अंदर मौजूद रहने को लेकर कड़ी हिदायत देते हुए बिना काम के कोतवाली के अंदर प्रवेश करने व गेट के इर्द गिर्द घूमने पर विधिक कार्रवाई करने की चेतावनी दिए जाने के तत्काल प्रभाव से उन्हें कोतवाली के बाहर निकलने की चेतावनी दी गई। कोतवाल के सख्त तेवरों से कोतवाली के अंदर मौजूद संदिग्धों में हड़कंप मच गया और वह इधर-उधर बगले झांकते हुए कोतवाली के बाहर भागने को मजबूर हुए। कोतवाल द्वारा जिस तरह से संदिग्धों को फटकार लगाई गई है उससे शायद ही वह भविष्य में कभी बेवजह कोतवाली जाकर भोले भाले लोगों को ठगने की कभी कल्पना भी कर सकें।