उत्तर प्रदेश

लगभग 10 वर्षों से बिजली के खम्भे ना होने से विद्युत ब्यवस्था से वंचित ग्रामीण

अमित कुमार गुप्ता
ग्लोबल टाईम्स 7
न्यूज नेटवर्क
तुलसीपुर जनपद बलरामपुर

ग्राम पंचायत सुदर्शन जोत के नारायणपुर दयालीडीह में लगभग 10 वर्षों से 4,5 घर ऐसे हैं जो विद्युत ब्यवस्था से अभी भी वंचित हैं जहां लाइट तो छोड़ो वहां अभी भी खंभा नहीं लगा है जिस पर विद्युत विभाग के किसी भी अधिकारी की नजर अब तक नहीं पडी है अधिकारी मौन हैं उन्हें विद्युत ब्यवस्था से वंचित लोगों की परेशानी नजर नहीं आती है पीडित ग्रामीण आदर्श सोनकर
लक्ष्मण प्रसाद ,पवन ,उमा नाथ,अन्वर अली ,सुभान अली,रोज़ान अली ,ओम प्रकाश,दिनेश पासवान ,हीरा लाल वर्मा,पारश वर्मा ने बताया कि लगभग 10 वर्षों से बिजली नहीं मिली जिसका कारण विजली का खम्भा ना होना है गांव में बिजली है लेकिन जहां हमारा घर है वहां कोई विजली का खम्भा नहीं है अब ऐसे में इन पीडितों की फरियाद कब पूरी होगी

Global Times 7

Related Articles

Back to top button