उत्तर प्रदेश पुलिस की बड़ी लापरवाही अपराधी पुलिस हिरासत में कोर्ट से फरार !

एसपी ने सिपाही को किया निलंबित उठ रहे सवाल !
सुलतानपुर में पेशी पर आया बंदी कोर्ट से फरार, एसपी ने सिपाही को किया निलंबित!
Global times7news network
सुल्तानपुर सूत्रों द्वारा विशेष सूचना!
सुलतानपुर में चौबीस घंटे पहले जेल से पेशी पर लाया गया हत्याभियुक्त चकमा देकर फरार हो गया था। इस मामले में आज एसपी सोमेन वर्मा ने बंदी को पेशी पर ले जाने वाले सिपाही को आज निलंबित कर दिया है। साथ ही कप्तान ने बंदी को पकड़ने के लिए तीन टीमें भी लगाई हैं।
जानकारी के अनुसार फरार बंदी विक्की सिंह बिहार का रहने वाला था। 2019 में गोसाईगंज थाना से जुड़े हत्या व SC-ST सहित अन्य गंभीर धाराओं में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। गुरुवार को विक्की सिंह को जेल से पेशी पर ले आया गया था। सूत्रों के मुताबिक ड्यूटी पर लगे दरोगा वीरेंद्र विक्रम सिंह की देखरेख में काम करने वाले सिपाही विजय कुमार बंदी विक्की को पेशी पर ले जाने की ड्यूटी लगाई गई थी।
लेकिन इस बीच मौका मिलते ही बंदी फरार हो गया। बंदियों की गिनती करते वक्त बंद एक अभियुक्त की संख्या कम निकली तब विक्की के फरार होने की खबर का पता चल सका। जेल अधीक्षक उमेश सिंह ने पेशी पर गए मुलजिम विक्की सिंह के वापस नहीं लौटने की पुष्टि की। इस बाबत फरार बंदी विक्की सिंह के मामले में एसपी ने कार्रवाई की। लॉकअप मोहर्रिर हरि नारायण की तहरीर पर नगर कोतवाली में देर रात मुकदमा दर्ज हुआ। साथ ही साथ एसपी ने सिपाही विजय कुमार को सस्पेंड कर दिया है। बंदी को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।