उत्तर प्रदेशलखनऊ

नगर पंचायत के दो दिवसीय कैंप में आवास के लिए कुल जमा हुए 1050 आवेदन

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क

रिपोर्ट गोपाल बाजपेई

पाली(हरदोई) पाली नगर पंचायत कार्यालय के सामुदायिक भवन में लगे दो दिवसीय कैंप में अंतिम दिन 417 लोगों ने आवास के लिए अपने आवेदन जमा किए हैं

सीमा विस्तार के बाद पाली नगर पंचायत में शामिल हुए भगवंतपुर, अहमदपुर, गुटकामऊ, ख्वाजकीपुर,साण्डी खेड़ा राजारामपुर,सरायसैफ के निवासियों को भी प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ मिल सके इसके लिए नगर पंचायत द्वारा गुरुवार से शुक्रवार तक दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया जिसमें आवास के लिए प्रथम दिन 633 वहीं द्वितीय दिन 417 आवेदकों द्वारा फार्म जमा किए गए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रकाश चंद्र गोपालन ने बताया कि दोनों दिनों में कुल मिलाकर 1050 पात्र लाभार्थियों ने अपने आवेदन जमा किए हैं

Global Times 7

Related Articles

Back to top button