रंजिश को लेकर गाली- गलौज कर दी धमकी, रिपोर्ट

मोहल्ला सत्तेश्वर निवासी एक युवक के साथ नामजद लोगों ने घटना को दिया था अंजाम
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। शहर के मोहल्ला तिलक नगर में विगत दिनों नामजद लोगों ने मोहल्ला सत्तेश्वर निवासी एक युवक को रास्ता घेरकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। युवक की मां ने मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अपराधियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापा मारना शुरू कर दिया है। मामला आपसी रंजिश का बताया जाता है।
ब्लॉक के पीछे मोहल्ला सत्तेश्वर निकासी नीतू देवी पत्नी स्वर्गीय प्रदीप कुमार अवस्थी ने कोतवाली में दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि विगत 27 जनवरी 2023 कि सुबह करीब 7 बजे उसका पुत्र राजन अवस्थी अपनी ताई के यहां मोहल्ला तिलक नगर में आयुष त्रिपाठी पुत्र झल्ले त्रिपाठी को घर छोड़ने जा रहा था।

जैसे ही प्रार्थिनी का पुत्र राजन, रूद्ररूपम के समीप पहुंचा उसी समय अचानक विपक्षीगण अंबुज बाजपेई पुत्र देवेंद्र बाजपेई, देबू दुबे पुत्र अजय दुबे व अनुराग शर्मा पुत्र अज्ञात निवासीगण मोहल्ला तिलक नगर औरैया एवं आर्यन पाठक पुत्र गिरीश पाठक व कुनाल पोरवाल पुत्र गोपाल पोरवाल निवासीगण समरथपुर औरैया आदि उपरोक्त नामजद लोगों ने उसके पुत्र को घेर लिया, और गाली-गलौज करने लगे।आरोपितों ने कहा कि गोली मार दो आज बचने नहीं पाये। आगे कहा कि प्रार्थनीय का पुत्र अपनी जान बचाकर अपनी ताई के घर घुस गया। उसी समय उपरोक्त नामजद लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। आगे कहा है कि उपरोक्त नामजद लोग उसके पुत्र के साथ गत 25 जनवरी 2023 को भी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। इस आशय का प्रार्थना पत्र उसने तत्समय कोतवाली पुलिस को दिया था। अंत में कहा उक्त लोग रंजिस को लेकर घटनाएं कर रहे हैंं। कोतवाली पुलिस ने इस आशय का मुकदमा गाली- गलौज, धमकी देने की धाराओं के अलावा अन्य धारा में पंजीकृत किया है। मुकदमा पंजीकृत होने के पश्चात कोतवाली पुलिस आरोपितो को पकड़ने के लिए सक्रिय है।






