उत्तर प्रदेशलखनऊ

पहले कार्य दिवस में ही पंचायतीराज की रोस्टर प्रणाली बैठक व्यवस्था हुई पूर्ण धराशाई

शिवराजपुर व ककवन विकास खंड के अधिकतर पंचायत सचिवालयों से नदारद रहे पंचायत सचिव व लेखपाल

Global Times7 News Network Teem Lucknow Uttar Pradesh

सरकार की मंशानुरूप गांवों की समस्याओ को गांव की चौखट पर ही हर सम्भव निपटाई जाए, गांवों के लोगों को व्यर्थ में जिला तहसील ब्लाक थाना आदि कू चक्कर न लगाना पड़े, जिसके चलते पंचायती राज व्यवस्था के तहत गांवों में पंचायत सचिवालय में हाईटेक कर पूरी व्यवस्था से लैस करने का प्रयास शासन व जिला प्रशासन द्वारा करने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं कानपुर जिला प्रशासन एवं पंचायती राज विभाग कार्यालय द्वारा द्वारा पंचायतों में निर्मित पंचायत सचिवालयों में विद्युत कनेक्शन, कम्प्यूटर, कैमरे, बैठने इत्यादि की विभाग द्वारा व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के लिए दिन रात कर रही है।

एक नई व अनोखी व्यवस्था को ग्राम पंचायतों में दिया गया जन्म ,लोगों को व्यर्थ की भाग दौड़ से होगी बचत

कानपुर डीपीआरओ कमल किशोर ने बताया कि शासन के मंशानुरूप जनपद में इस नई व्यवस्था नीति को लागू होने से गांवों में लोगों को छोटे छोटे कार्यों से छुटकारा पाने के लिए व्यर्थ में विभिन्न विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यालयों यथा तहसील ब्लाक, जिला थाना इत्यादि के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, और गांव के लोगों को अब एक ही छत के नीचे अर्थात पंचायत सचिवालयों में जारी रोस्टर चार्ट प्रणाली बैठक व्यवस्था के तहत विभिन्न कार्य दिवसों में अपने ही गांव में तैनात राजस्व लेखपाल, पंचायत सचिव,आंगनबाड़ी, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, आशा बहू मिल सकेंगे, और आसानी से समस्याओं का समाधान भी हो सकेगा,

सीडीओ सुधीर कुमार ने लिया संज्ञान,रिपोर्ट तलब कर ,लापरवाह लोगों पर की जाएगी कठोरतम कार्यवाही

जिला प्रशासन द्वारा जारी रोस्टर चार्ट प्रणाली बैठक व्यवस्था के विभिन्न कार्य दिवस में क्रमवार लेखपाल, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, आशा बहू,आंगनबाड़ी को निर्धारित समय सारणी के मुताबिक बैठने के सख्त निर्देश जारी किए गए, पंचायतों में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही कहें या फिर अधिकतर ने संज्ञान नहीं लिया, जिसके चलते प्रथम कार्य दिवस सोमवार को ही ज्यादा तर पंचायत सचिवालयों से पंचायत सचिव व लेखपाल नदारद रहे, जिस पर कानपुर मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी विभागों से रिपोर्ट तलब की जायेगी, जो भी तय समय सारणी के बैठक रोस्टर प्रणाली में लापरवाही बरतने का प्रयास करेगा उसके प्रति विभागीय स्तर से कठोरतम कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी, और औचक निरीक्षण कर जांच भी की जाएगी दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित होगी ।

पंचायत सचिवालय रोस्टर बैठक प्रणाली की, ज़िम्मेदार ही उड़ा रहे अपने ही अधिकारियों की खुलेआम धज्जियां !!
जनपद के शिवराजपुर व ककवन विकास खंड के अधिकतर पंचायत सचिवालयों में निर्धारित कार्य दिवस पर पहले दिन सोमवार को ही ज्यादा तर पंचायत सचिव पंचायत सचिवालय नहीं पहुंचने का प्रयास किया, जब मीडिया टीम द्वारा जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया तो अपने अपने अन्य कार्यों में व्यस्त होने की सूचना व जानकारी प्रदान करते रहे ।
जिससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि पहले दिन ही पंचायती राज व्यवस्था रोस्टर प्रणाली बैठक धराशाई होकर नजर आई, !!
शिवराजपुर विकास खंड ग्राम सभा बिलहन सारस्वत श्रीवास्तव नहीं पहुंचे, ग्राम सभा हिंदुपुर पंचायत सचिव राजेश पाल से पंचायत सचिवालय में पहुचने की जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने किसी अन्य कार्यों में व्यस्तता होने की बात थमा दी, जबकि सूचना प्राप्त हुई कि गांव गये थे, पंचायत सचिवालय में पहुंचना न मुमकिन समझा और लोग अपनी अपनी समस्याओ के लिए इंतजार करते रहे,वहीं विकास खंड स्तरीय जिम्मेदार पद पर तैनात
सहा पंचायत अधिकारी व ग्राम सभा डुडवा जमौली के सचिव पद की जिम्मेदारी समेटे सुरेश कुमार भी पंचायत सचिवालय नहीं पहुंचे, ग्राम सभा दहेलिया में पंचायत सचिव मनोज वर्मा पंचायत सचिवालय पहुंचे लेकिन कम्प्यूटर सिस्टम ग्राम प्रधान के घर में लगे होने के कारण वही से अपनी ड्यूटी की फर्ज अदायगी कर इतिश्री कर ली, वहीं रोस्टर चार्ट के तहत अधिकतर लेखपाल भी पंचायत सचिवालयो से ड्यूटी से नदारद मिले,

रोस्टर चार्ट प्रणाली को लेकर मीडिया टीम द्वारा पड़ताल में हो खुलासा !!

कानपुर पंचायती राज विभाग द्वारा जारी रोस्टर चार्ट प्रणाली बैठक व्यवस्था प्रथम कार्य दिवस सोमवार को टीम द्वारा संज्ञान में लेते हुए एक पड़ताल की गई, जहां पंचायतों में तैनात लेखपालों सचिवों के निर्धारित ग्राम पंचायतों में न पहुंचने की ही सूचनायें ही मिलती रही, जहां अधिकतर ग्राम पंचायतों में जिला प्रशासन/ डीपीआरओ कार्यालय की धरातलीय अव्यवस्थाओं सहित अनोखी पूर्ण जानकारी ही देखने व सुनने को प्राप्त होती रही,

अधिकतर पंचायत सचिवालयों में कम्प्यूटर सीपीयू को भी ले उड़े सचिव व प्रधान !!

बैठक रोस्टर चार्ट के मुताबिक तहकीकात में पाया गया कि ज्यादातर पंचायत सचिव पंचायत सचिवालय में निर्धारित नियमावली के तहत पहुंचे ही नहीं, और पंचायत सचिवालयों की सालों से हो रही तैयारियों की किताब भी खुलती नजर आई,
जहां अधिकतर पंचायतों में पंचायत सचिवालयों कम्प्यूटर सीपीयू, बैटरी व इंवर्टर भी मौके पर नहीं मिल सके, इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि सरकारी तंत्र की पंचायत सचिवालय में किस तरह से देख रेख की जा रही है,
मालूम हो कि शिवराजपुर विकास खंड की दहेलिया, रौतापुर खुर्द, बोझा, हिंदुपुर,बसेन व महराज नगर, इत्यादि अन्य कई दर्जन भर से अधिक पंचायत सचिवालयों में अभी तक कम्प्यूटर, सीपीयू, बैटरी, इंवर्टर, आदि व्यवस्था नहीं मिल सकी, तो इनमें कई पंचायत में कम्प्यूटर सीपीयू बैटरी तो दिखी लेकिन विद्युत कनेक्शन बिना धूल फांकते नजर आये, मौके पर ड्यूटी पर मौजूद एक दो ग्राम पंचायतों के पंचायत साहयकों ने नाम छापने की शर्त पर बताया कि कुछ सचिवों ने उपकरण तो प्रधान जी के यहां लगवा दिये हैं जो वहीं से डोंगल जैसे सभी कार्य किये जा रहे हैं, जबकि कहीं विकास खंड शिवराजपुर व ककवन की अधिकतर पंचायत सचिवालयों में तो अभी तक कनेक्शन के तार नहीं जुड़ सके, क्या शासन व कानपुर जिला प्रशासन द्वारा इसी तरह से सिर्फ क्या आदेश व रोस्टर बैठक जारी कर खाना पूर्ति होती रहेगी, या फिर लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कठोरतम कार्यवाही भी हो सकेगी !!

Global Times 7

Related Articles

Back to top button