शिक्षक बच्चों को निपुण भारत लक्ष्य के तहत भाषा व गणित का करायें अध्ययनः जिलाधिकारी

जिला अधिकारी के द्वारा गोद लिए हुए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का किया गया निरीक्षण दिए गए प्रधानाचार्य को सख्त निर्देश
विद्यालय में बच्चों की उपस्थित शत प्रतिशत सुनिश्चित करायें : जिलाधिकारी
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
7 सितम्बर 2022
जिलाधिकारी नेहा जैन ने आज अपने द्वारा गोद लिये विद्यालयों अकबरपुर तहसील क्षेत्र के मड़वाई के उच्च एवं प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय मड़वाई का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान विद्यालय में उपस्थित सहायक अध्यापक रजनी ने बताया कि प्रधानाध्यापक अर्चना बीआरसी अकबरपुर में प्रशिक्षण के लिए गई है। वहीं विद्यालय में शिक्षा मित्र रहीस अहमद व रजनी उपस्थित मिले। वहीं बीएसए रिद्धि पाण्डेय ने बताया कि प्रधानाध्यापक को पहले 8 बजे विद्यालय आना है इसके बाद 9ः30 बजे प्रशिक्षण के लिए जाना है। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
वहीं सहायक अध्यापक द्वारा बताया गया कि विद्यालय में 92 बच्चें पंजीकृत है जिसमें करीब 72 बच्चें विद्यालय में उपस्थित है। इस पर जिलाधिकारी ने बच्चों की उपस्थित शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित शिक्षकों को दिये। वहीं उन्होंने कक्षा एक से पांच तक के बच्चों में जिसमें शिवा, कीर्ति, अहम, इस्तिका आदि से पुस्तक पड़वाकर बच्चों की शिक्षा के सम्बन्ध में जानकारी ली, जिलाधिकारी ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि बच्चों को निपुण भारत लक्ष्य जिसमें भाषा, गणित के मानक के अनुसार अध्ययन कराये, बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से भी शिक्षा प्रदान करें। वही सहायक अध्यापक को निपुण भारत लक्ष्य के बारे में सही जानकारी न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्पूर्ण जानकारी रखने के निर्देश दिये तथा बीएसए को निर्देशित किया कि शिक्षकों को निपुण भारत का प्रशिक्षण प्रदान करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को ड्रेस, जूता, मोजा, पुस्तकें, ड्रेस आदि समय से पूर्ण कराये। वहीं शौचालय का निरीक्षण कराये जाने पर शौचालय में साफ सफाई नहीं मिली, जिस पर जिलाधिकारी ने शौचालय को प्रतिदिन साफ सफाई करने के निर्देश दिये। वहीं जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया, जहां पर आंगनबाडी केन्द्र के बाहर बच्चें बैठे मिले, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्री अभिलाशा को निर्देशित किया कि बच्चों को आगनबाड़ी केन्द्र में बैठाकर शिक्षा प्रदान करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मड़वाई का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य रत्नेश कुमारी, अध्यापक संजय कटियार, जिप्सा गुप्ता उपस्थित मिले, वहीं प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में 114 बच्चें पंजीकृत है जिसमें आज 74 बच्चें उपस्थित है, इस पर जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि बच्चों की उपस्थित शत प्रतिशत कराये। वहीं जिलाधिकारी ने मिड-डे-मील का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान रसोईया द्वारा तहरी बनायी गयी, जिसको जिलाधिकारी ने चख कर गुणवत्ता की जांच की तथा गुणवत्ता सही पायी गयी, विद्यालय में डीबीटी का पैसा उपलब्ध हो गया है तथा विद्यालय में बच्चों को सभी पुस्तकें उपलब्ध करा दी गयी है। अध्यापक संजय कटियार द्वारा बच्चों को गणित व सामाजिक विज्ञान का पठन पाठन का कार्य कराया जा रहा है, इसी प्रकार रत्नेश कुमारी द्वारा हिन्दी व संस्कृत बच्चों को पढ़ाई जा रही है, वहीं जिलाधिकारी द्वारा उनसे शिक्षा के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर सही जानकारी न देने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की, वहीं जिप्सा गुप्ता द्वारा बच्चों को अग्रेंजी पढ़ाई जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी अध्यापकों को निर्देशित किया कि बच्चों को सही शिक्षा प्रदान करें, किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी। वहीं विद्यालय में चल रहे कायाकल्प कार्य का भी जायजा लिया तथा कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। वहीं प्रधानाचार्य ने जिलाधिकारी को बताया कि विद्यालय के बाउड्रीबाल के निर्माण कार्य में लेखपाल अभिषेक गुप्ता द्वारा सही तरह से जगह की नाप न करने से बाउड्रीबाल का निर्माण नहीं हो पा रहा है, इस पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान राजकुमार को निर्देश दिये कि सही से लेखपाल से नाप कराकर बाउड्रीवाल का निर्माण कार्य करायें। इस मौके पर अधिकारीगण व सम्बन्धित शिक्षक उपस्थित रहे।