बैठक कर सभी राजस्व निरीक्षक को प्रशिक्षण प्रदान किया गया !

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
औरैया। आज बुधवार 14 नवंबर 2022 को अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में आगामी रबी सीजन में क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट एप्लीकेशन के माध्यम से क्रॉप कटिंग शत-प्रतिशत संपन्न कराने के लिए बैठक कर सभी राजस्व निरीक्षक को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अपर जिलाधिकारी ने सभी संबंधितों को निर्देश दिए कि एप्लीकेशन के माध्यम से सभी तहसीलों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाए और क्षेत्र में मौके पर उपस्थित रहकर क्रॉप कटिंग कराकर एप्लीकेशन पर अपलोड कराया जाए ताकि आगामी सीजन में फसलों के क्रॉप कटिंग के आंकड़ों की शुद्धता प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि यह कार्य शासन के द्वारा खाद्यान्न निधि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण करने में सहयोग प्रदान करेगा। प्रशिक्षण अपर सांख्यिकी अधिकारी कृष्ण चन्द्र यादव द्वारा दिया गया। इस मौके पर आगरा के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी एमटी अजीज एवं बीमा कंपनी के प्रतिनिधि कुलदीप तिवारी मौजूद रहे।