नवसृजित विदेशी मदिरा की दो दुकानों को ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया आवंटित

.जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा 15 मई 2024, . *#औरैया।* बुधवार 15 मई को जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जनपद की 02 नवसृजित विदेशी मदिरा की दुकानों के व्यवस्थापन के लिए ई- लॉटरी के माध्यम से आवंटन सुनिश्चित किया गया जिसके अंतर्गत चिमकुनी स्थित दुकान की लॉटरी गीता पत्नी स्व० मनोहर लाल सिन्धी कलोनी भरथना, इटावा तथा जुआ स्थित दुकान की लॉटरी वीरेन्द्र कुमार पुत्र श्री राधेश्याम खुशहाल पुरा भिडोरा के नाम से पारदर्शिता के साथ आवंटित की गयी। उपरोक्त जानकारी जिला आबकारी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने देते हुए बताया कि उक्त 02 दुकान हेतु आवेदन दिनांक 09 मई, 2024 तक निर्धारित ई-लॉटरी पोर्टल द्वारा ऑनलाइन आमंत्रित किए गये थे जिसके अंतर्गत जुआ स्थित दुकान हेतु 14 आवेदन पत्र तथा चिमकुनी हेतु 13 आवेदन पत्र ऑनलाइन प्राप्त हुए जिनके लिए आज ई-लाटरी के माध्यम से पारदर्शिता के साथ आवंटन सुनिश्चित हुआ। उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा , जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पवन तिवारी ,ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विपिन पाल तथा आवेदन कर्ता आदि उपस्थित रहे।