उत्तर प्रदेश

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ मिला युवक का शव

हत्या या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा खुलासा

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
उपजिला संवाददाता
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बलुआपुर गाँव के बाहर खड़े जामुन के पेंड़ में दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ एक युवक का शव मिला है जिसकी पहचान बलुआपुर गाँव निवासी राजू पुत्र सुन्दरलाल के रूप में की गई है | प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव बलुआपुर निवासी मृतक 24 वर्षीय राजू शराब पीने का आदी था जिससे उसकी घर के सदस्यों से अक्सर कहासुनी हुआ करती थी , कल रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था किन्तु सुबह जब काफी समय तक कमरे से बाहर न निकलने पर परिजनों ने कमरे में जाकर देखा कि वह वहाँ भी नहीं है तो उसकी इधर उधर तलाश की गई तभी गाँव के निवासियों द्वारा परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई जिससे घर में कोहराम मच गया और परिजन बदव्हास होकर गाँव के बाहर स्थित तालाब के किनारे खड़े जामुन के पेंड़ की ओर भागे जहाँ दुपट्टे के सहारे राजू का शव पेड़ पर लटक रहा था | पिता सुन्दरलाल द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसपर कोतवाली प्रभारी संजय कुमार गुप्ता, भाऊपुर चौकी प्रभारी अनूप पान्डेय पुलिस बल एवं फील्ड यूनिट के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर साक्ष्य संकलित करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज | कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत घटना की सही जानकारी मिल सकेगी उसी के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button