उत्तर प्रदेश
भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा ने की डोर टू डोर जनता से मुलाकात > श्रावस्ती लोकसभा

अमित कुमार गुप्ता ग्लोबल टाइम्स न्यूज नेटवर्क तुलसीपुर जनपद बलरामपुर
श्रावस्ती लोकसभा प्रत्याशी साकेत मिश्रा इस समय जनता से डोर टू डोर मुलाकात करते नजर आ रहे हैं कल नगर तुलसीपुर के भ्रमण में नगर के सभी ब्यापारी वर्ग से मुलाकात की और कहा कि भाजपा की जीत आप सभी ब्यापारिओं की जीत है भाजपा के शासन में आप सभी ब्यापारी सुरक्षित हैं अबकी आप सभी को मिलकर भाजपा को 400 सीट जिताकर प्रचण्ड बहुमत हासिल करना है एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सपने भारत को और मजबूत बनाने का कार्य करना है नगर भ्रमण में विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,अरुण देव आर्य,बृजगोपाल पाण्डेय,सुनील मणि त्रिपाठी,श्याम सुन्दर,जितेन्द्र वर्मा ,मीना किन्नर एवं सैकड़ो कार्यकर्ता साथ रहे





