उत्तर प्रदेश
एस पी के निर्देश के बावजूद भी कई ई-रिक्शा का नहीं हुआ नम्बरिंग एवं सत्यापन

अमित कुमार गुप्ता
ग्लोबल टाईम्स 7
न्यूज नेटवर्क
तुलसीपुर जनपद बलरामपुर
जनपद में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर ई-रिक्शा के नम्बरिंग एवं सत्यापन का कार्य किया जा रहा है लेकिन नगर तुलसीपुर में इसका असर कुछ कम ही दिख रहा है ई -रिक्शा द्वारा किसी भी प्रकार की दुर्घटना,यातायात उल्लंघन करने पर उस ई -रिक्शा को ट्रेस करने के लिए यह ब्यवस्था बनाई गई है जिसका निर्देश पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा दिया गया है लेकिन अभी तक कुछ हद तक ही ई-रिक्शा एवं ई-रिक्शा चालकों का नम्बरिंग एवं सत्यापन हुआ है जिससे बिना सत्यापन एवं नम्बरिंग ना किए हुए ई-रिक्शा द्वारा कोई दुर्घटना होती है तो उसको आम नागरिकों द्वारा एवं प्रशासन द्वारा ढूंढना बडा ही मुस्किल हो जाएगा