लोनिवि प्रांतीय खंड की आईडी हैक, हटाया गया डाटा, मुकदमा दर्ज

गोपाल चतुर्वेदी
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क
मथुरा
लोनिवि प्रांतीय खंड की आईडी हैक, हटाया गया डाटा, मुकदमा दर्ज
ठेकेदार की शिकायत पर चेता लोनिवि, पुलिस तलाश रही है हैकर
मथुरा। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता ने थाना सदर बाजार में अज्ञात के खिलाफ आईडी हैक करके बिड में जालसाजी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। यह एक ठेकेदार की शिकायत पर दर्ज किया गया। इससे लोक निर्माण विभाग में मथुरा से लेकर शासन तक खलबली मच गई।
अधिशासी अभियंता का आरोप है कि वर्तमान में ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया चल रही है। प्रहरी और चाणक्य एप पर ठेकेदार ऑनलाइन टेंडर डालते हैं। एक ठेकेदार ओमप्रकाश सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि आईडी को हैक करके 5 साल के कार्य और टर्नओवर क्रय ऑडिट रिपोर्ट जालसाजी करके हटा दिए गए हैं, इसके चलते उनका टेंडर नोट रिस्पॉन्सिव हो रहा है। तभी वह टेंडर नहीं डाल पा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के सचिव के आदेश पर अधिशासी अभियंता ने मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा 31 दिसंबर को दर्ज किया गया है, जबकि घटना 30 दिसंबर की बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर ने बताया कि मुकदमा अज्ञात में दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही जांच करके आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।