सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित हुआ

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर के ग्राम बारा सगवर स्थित सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया। आयोजन कर्ता जय बाबा युवा कमेटी ने बताया अबकी बार हनुमान जी का आठवां भव्य श्रृंगार मनाया गया है जिसमे हनुमान जी का श्रृंगार के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम लोकसभा बसपा प्रत्याशी अशोक पांडे भगवतं नगर विधायक आशुतोष शुक्ला अवध प्रांत मंत्री माया सिंह पंकज अवस्थी इस हनुमान मंदिर से क्षेत्र के लोगो की आस्था जुडी है जिसके कारण मंगलवार को दूर. दूर से आए हुए भक्तों ने एवं क्षेत्र वासियों ने भंडारे का दिव्य प्रसाद ग्रहण किया एवं बाबा महावीर के श्रृंगार में भी सहयोग प्रदान किया। प्रसाद वितरण शुबह 9 बजे से शुरू होकर रात्रि तक चलता रहा। मंगलवार की रात्रि में अंकुश बाके बिहारी पार्टी कानपुर द्वारा भव्य जागरण आयोजित किया गया। जिसमें भक्तों ने महावीर बाबा की जयकार से सभा गुंजायमान कर दिया। मंदिर के पुजारी पूती बाजपेई ने विधि विधान से महावीर बाबा का श्रंगार कराया। कार्यक्रम आयोजक जय बाबा युवा कमेटी के कार्यकर्ता में अमित पांडेय, रोहित तिवारी, मनोज, मोहित, प्रभात, रामनरेश, सोनू पंडित, शैलेन्द्र, टिंकू सहित दर्जनों कार्यकर्ता व ग्राम वासी पूरे तन मन धन से भक्तों की सेवा में लगे रहे।