उत्तर प्रदेशलखनऊ

जनपद में आजादी के अमृत महोत्सव पर 855438 पौधों का रोपण किया गया!


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
16 अगस्त 2022

आजादी के अमृत महोत्सव के 75वीं वर्षगांठ एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासन द्वारा निर्धारित 35 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य की पूर्ति हेतु इस जनपद में 15 अगस्त 2022 के पौधरोपण लक्ष्य 852000 के सापेक्ष वन विभाग एवं अन्य विभागों के द्वारा 855438 पौधों का रोपण कर लक्ष्य की प्राप्ति की गयी। जनपद में ए०के० द्विवेदी प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात के नेतृत्व में वृक्षारोपण के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें से नीरज रानी मा० जिला पंचायत अध्यक्षा द्वारा जिला पंचायत कार्यालय परिसर में आवला के पौध का रोपण किया गया। नेहा जैन जिलाधिकारी कानपुर देहात द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर, माती में गुलाचीन के पौध का रोपण किया गया, सौम्या पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात द्वारा विकास भवन परिसर में गुलाचीन के पौध का रोपण किया गया। ईको पार्क माती में अविनाश सिंह चौहान, मा० जिलाध्यक्ष / सदस्य विधान परिषद, उ०प्र० द्वारा हरीशंकरी पौधे का रोपण कर किया गया। अपरान्ह में देवेन्द्र सिंह भोले, मा० सांसद अकबरपुर द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय नबीपुर के परिसर में हरीशंकरी पौधरोपण किया गया तत्पश्चात् विद्यालय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया। एके द्विवेदी प्रभागीय वनाधिकारी कानपुर देहात, अमित सिंह उप प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, अकबरपुर उदय प्रताप सिंह, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अमित कटियार, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अमित कुमार, वनदरोगा व अन्य वन कर्मियों के साथ नबीपुर में स्थापित नगर वाटिका में हरीशंकरी पाँध का रोपण कर तिरंगा फहराकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रमों जनप्रतिनिधियों व आम जन मानस की सहभागिता से वृक्षारोपण के साथ-साथ पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button