उत्तर प्रदेश

चोरों ने कमरों के ताले तोड़ नकदी समेत लाखों के जेवर चुराए


पूर्व प्रधान के ट्यूब वेल से भी चोरी की’ पीड़ित ने रिपोर्ट लिखाने को कोतवाली में दी तहरीर
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। *18 अप्रैल 2024*
औरैया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अजनपुर में बीती रात चोरों ने मकान के चार कमरों के ताले तोड़ लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए।
महेन्द्र चतुर्वेदी पुत्र स्व० राजनारायण चतुर्वेदी निवासी ग्राम अजनपुर थाना व जिला औरैया ने कोतवाली में तहरीर दी कि दिनांक 17/18 अप्रैल 2024 की रात प्रार्थी के घर में अज्ञात चोरों ने छत पर चढकर घर के अन्दर प्रवेश करके चार कमरों के ताला काटकर व बक्सों के ताले तथा अलमारी के ताला काटकर लगभग 15,000/- रुपए नकद व करीब 10-12 लाख रुपए के सोने चांदी के जेबरात दो अंगूठी, झुमकी, मंगलसूत्र, हार, चैन सोने के, हाफपेटी चांदी की तथा प्रार्थी के अन्य दो भाइयों व बहिन के बक्सों को तोडकर सामान ले गये है। इसके अलावा आज रात में ही प्रार्थी के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित पूर्व प्रधान गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी के ट्यूबबैल का ताला काटकर उसमें रखा चार बोरी लाहा व दवा फेंकने की स्प्रे मशीन व अन्य सामान की भी चोरी कर ले गये हैं। सुबह जागने पर प्रार्थी को उक्त घटना की जानकारी हुई। इससे पूर्व भी चोरों द्वारा प्रार्थी के घर में चार बार चोरी की घटना घटित की जा चुकी है। पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button