लोकसभा की सम्मानित जनता का पुनः आशीर्वाद मिलेगा मैं तन-मन से समर्पित होकर सेवा कर सकूँगा :- डॉ रामशंकर कठेरिया

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा।आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए *पुनः प्रत्याशी बनाए जाने के पश्चात प्रोफेसर डॉ रामशंकर कठेरिया के जनपद आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत के नेतृत्व में “आशीर्वाद यात्रा” का आयोजन किया गया। टिकट मिलने के बाद प्रथम जनपद आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत के नेतृत्व में फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया ।आशीर्वाद यात्रा में 500 से अधिक चारपहिया वाहनों से 2000 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशी एवं सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया लोकसभा भृमण कर जनता से आशीर्वाद लेने के उद्देश्य से पटेल चौक सिकंदरा के लिए रवाना हुए।कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए “अबकी बार 400 पार”, “यही समय है सही समय है”, “मोदी योगी जिंदाबाद”, “भारत माता की जय”, “वंदे-मातरम”, “राम शंकर कठेरिया जिंदाबाद”के जयकारों से माहौल को भाजपामयकर दिया ।
आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ इटावा रेलवे स्टेशन से शुरू होकर शास्त्री चौराहा होते हुए बस स्टैंड होते हुए पक्का बाग चौराहे से होते हुए NH2 से औरैया होते हुए पटेल चौक सिकंदरा के लिए रवाना हुई ।
आशीर्वाद यात्रा के शुभारंभ से पूर्व अपने संबोधन में डॉ रामशंकर कठेरिया ने कहा कि मेरा परम् सौभाग्य है कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने एक बार फिर से इटावा लोकसभा का प्रत्याशी बनाकर आप लोगों के बीच सेवा करने का अवसर प्रदान किया है। मुझे विश्वास है कि लोकसभा की सम्मानित जनता का पुनः आशीर्वाद मिलेगा। मैं तन-मन से समर्पित होकर सेवा कर सकूँगा । लोकसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन से हाथ जोड़कर अपील है कि अपना बहुमूल्य मत रूपी आशीर्वाद देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना सहयोग व समर्थन प्रदान करें आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर कार्य करते हुए पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुश्कान लाने के लिए प्रयासरत है । केंद्र एवं प्रदेश सरकार के जनहित के कार्यों से स्पष्ट है इटावा की जनता इस बार पिछली बार से ज्यादा मतों से डॉ रामशंकर कठेरिया को सांसद बनाकर तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में अपना अमूल्य योगदान देगी ।आशीर्वाद यात्रा में प्रमुख रूप से सांसद पत्नी डॉ मृदुला कठेरिया, पूर्व सांसद/विधायक रघुराज शाक्य, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, विधानसभा संयोजक विमल भदौरिया, बसरेहर ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव ‘बबलू’, जिला उपाध्यक्ष हरनाथ सिंह, विक्रम अग्रवाल, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, राहुल राजपूत, रजत चौधरी, लोकसभा/जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, विरला शाक्य, मनीषा शुक्ला, मुकेश यादव, अंशुल दुबे, गोपाल मोहन शर्मा, मुनेश बघेल, रईसुद्दीन राइन सहित जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चाओ के अध्यक्ष, पूर्व पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहें ।