उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्नं

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। जनपद में खेलकूद प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार औरैया द्वारा तिलक स्टेडियम औरैया में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल दोहरे जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा युवा खेलकूद के कार्यक्रमों से जुड़ कर तन मन को स्वस्थ बनाएं स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन से अच्छे से अच्छे कार्य सफल किए जा सकते हैं युवाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का युवा लाभ उठाएं।
युवाओं को चाहिए भारतीय सभ्यता में रहकर अपना व अपने समाज का विकास करें विकासशील भारत में अपनी सहभागिता को निभाए विशिष्ट अतिथि अंबुज सिंह जिला पंचायत सदस्य ने कहा युवा आज भारतीय सभ्यता छोड़ मोबाइल की सभ्यता में आ गया है मोबाइल से दूरी बनाकर अपना समय बर्बाद ना करें सकारात्मकता अपनाते हुए विकसित हो कार्यक्रम आयोजक नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने कहा जिले में लगातार खेल की प्रतियोगिताएं संचालित की जा रही थी विकास खंडों से चयनित प्रतिभागियों ने जिला स्तर के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया उन्हें बहुत-बहुत बधाई अच्छा प्रदर्शन करने वालों को प्रदेश स्तर पर सहवाग करने का अवसर दिया जाएगा उन्होंने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर सफल प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया वॉलीबॉल टीम औरैया बिधूना क कोर टीम बिजली रही कबड्डी औरैया टीम विजई गई दौड़ में सत्यम यादव प्रथम रमन यादव द्वितीय तृतीय स्थान गौरव ने प्राप्त किया दीक्षा प्रथम स्थान रंगोली दूसरे स्थान रंगोली तृतीय स्थान महिला लोंग जंप में प्राप्त किया हिमांशु ने प्रथम जितेंद्र द्वितीय मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से सक्षम सेंगर एडवोकेट संवेदना ग्रुप योगाचार्य अजय राजपूत विनय दुबे प्रशिक्षक प्रतिभा आदर्श लेखाकार श्रवण कुमार बाथम अनुज तिवारी अंकुर तिवारी कृष्ण प्रताप सोनू वर्मा सहित तमाम खिलाड़ी एवं गणमान्य लोग एवं नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे संचालन जय शिव मिश्रा ने किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button