मानसिक विक्षिप्त युवक का सड़क किनारे पड़ा मिला शव

शिनाख्त न होने पर शव को भेजा गया पोस्टमार्टम
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
उपजिला संवाददाता
07 अप्रैल 2024
# शिवली
कानपुर देहात, शिवली कस्बा स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के समीप एक युवक का शव बरामद हुआ जिससे आस पास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी तथा स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली भेजा जहां डाक्टरों ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया, काफी छानबीन करने के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई और पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया | प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बेला बिधूना राष्ट्रीय मार्ग पर शिवली कस्बे में स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के समीप एक युवक का शव पड़ा मिला शव देख स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया और देखने वालों की भीड़ काफी संख्या में इकट्ठा हो गई, ग्रामीणों की सूचना पर कस्बा इंचार्ज अरविंद कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और युवक के जीवित होने की उम्मीद के साथ उपचार हेतु एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली भेजा जहां मौजूद डाक्टरों ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया | पुलिस द्वारा मृतक युवक की शिनाख्त करवाने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी, वहीं मृतक युवक की स्थिति से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे वह मानसिक विक्षिप्त हो | पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में ले पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है | कोतवाली प्रभारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सडक के किनारे एक युवक मृत अवस्था में पाया गया था जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी ,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है |