उत्तर प्रदेश

मताधिकार के लिए बच्चों को किया गया जागरूक

सेंट फ्रांसिस एकेडमी औरैया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की हुई शुरुआत

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
04 अप्रैल 2024

#औरैया।

आज 4 अप्रैल गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक एस० पी० यादव के निर्देशन एवं प्रधानाचार्य/ सहायक नोडल अधिकारी मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) कमलेश पांडे के मार्गदर्शन में सेंट फ्रांसिस एकेडमी के बच्चों ने प्रार्थना सभा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ ली।
विद्यालय प्रबंधक ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव किसी पर्व से कम नहीं होता है। मतदान एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य है जो हमारे देश के युवा पीढ़ियों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है। शिक्षा संस्थानों के माध्यम से समाज को एक नई दिशा दिलाने में युवाओं की सदैव बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी दायित्व का निर्वहन करते हुए सेंट फ्रांसिस परिवार ने सभी बच्चों को जागरुक करके सभी को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया और मताधिकार का सही प्रयोग करने की अपील की। वहीं विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी को शपथ दिलाते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चुनाव आयोग की कार्य योजनाओं के अंतर्गत लगातार 10 मई 2024 तक चलेगा वहीं विद्यालय उप प्रधानाचार्य सिस्टर अनीता मैरी, पीआरओ गौरव कुमार पोरवाल व अन्य शिक्षकों ने मताधिकार के बारे में बच्चों को जागरूक किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button