बिधूना व अछल्दा नगर पंचायतों के लिए कड़ी सुरक्षा में नामांकन पत्र हुए बिक्री

बिधूना में अध्यक्ष पद के 8 अछल्दा में 6 नामांकन पत्र बिके
जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
17 अप्रैल 2023
#बिधूना,औरैया।
स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अध्यक्ष व सभासद पद के लिए नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन नगर पंचायत बिधूना व अछल्दा के लिए अध्यक्ष व सभासदों पदों के नामांकन पत्रों की पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच बिक्री हुई। प्रक्रिया के प्रथम दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है।
निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन सोमवार को तहसील कार्यालय बिधूना स्थापित नामांकन केंद्र पर बिधूना व अछल्दा नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सभासद पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें बिधूना नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 8 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई व सभासद पद के लिए 68 नामांकन पत्र बिके हैं। यही नहीं नगर पंचायत अछल्दा के लिए अध्यक्ष पद के 6 व सभासद पद के लिए भी क्या 6 नामांकन पत्र बिक्री हुए हैं। नामांकन प्रक्रिया के मौके पर उप जिलाधिकारी लवगीत कौर मौजूद रही, वही सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल ललित कुमार, उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह, उप निरीक्षक मनीष कुमार आदि के नेतृत्व में चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती रही। सुरक्षा की दृष्टि से नामांकन प्रक्रिया के दौरान अधिवक्ताओं व स्टांप वेंडरों समेत सभी के वाहन तहसील गेट के अंदर जाने से उप जिलाधिकारी द्वारा रोके जाने पर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र कुमार पांडे के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की। बाद में काफी जद्दोजहद के बाद मामला शांत हो गया।