उत्तर प्रदेशलखनऊ

शस्त्र पूजकर अन्याय मिटाने का लिया गया संकल्प

क्षत्रीय महासभा का विजया दशमी मिलन समारोह हुआ संपन्न

समारोह के दौरान मेधावी छात्र/छात्राओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित

जीटी-70017, राम प्रकाश। शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
25 अक्टूबर 2023

#औरैया।

दशहरा पर्व पर क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में 24 अक्टूबर मंगलवार को महाराणा प्रताप भवन जालौन चौराहा में विजया दशमी मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सभापति विधान परिषद लखनऊ कुंवर मानवेंद्र सिंह परिहार, विशिष्ट अतिथि पूर्व महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस निर्देशक सुलखान सिंह, सदस्य विधान परिषद कुंवर अविनाश सिंह चौहान एवं प्राचार्य लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी नरेंद्र सिंह सेंगर रहे। महासभा के विजया दशमी पर्व पर शस्त्र पूजन के साथ-साथ मेधावी छात्र- छात्राओं व वरिष्ठजनों को सम्मानित किया। महासभा के संरक्षक कुंवर रविंद्र सिंह कुशवाह सहित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह, अध्यक्ष शिव पाल सिंह जादौन, राजेश सिंह कुशवाह, महामंत्री मलखान सिंह सेंगर, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंह सेंगर ने शस्त्र पूजन किया। इसके अलावा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह तलवार भेट की गयी। मुख्य अतिथि द्वारा क्षत्रीय महासभा की पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इसके साथ ही अन्याय मिटाने की शपथ ली गई।
विजयादशमी के अवसर पर क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में विशाल क्षत्रीय मिलन सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ने महाराणा प्रताप भवन में स्थित महाराणा प्रताप की प्रति मां के सम्मुख ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल क्षत्रीय मिलन समारोह कार्यक्रम का 41 वां आयोजन किया गया। समारोह के दौरान महासभा के पदाधिकारियों एवं अन्य लोगों ने आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण एवं पगड़ी पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके साथ ही अतिथियों का 51 किलो की फूलमाला भी पहनाई गई। इसके साथ ही मुख्य अतिथियों को तलवार भेंट की गई। अतिथियों ने क्षत्रीय समाज की पत्रिका का भी विमोचन किया। क्षत्रीय मिलन समारोह के दौरान एक दूसरे का दुःख दर्द बांटने का काम किया गया। क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी ने शस्त्र पूजन करने के साथ-साथ अन्याय मिटाने का संकल्प भी लिया गया। महासभा द्वारा वरिष्ठ लोगों को शाल ओढाकर एवं मेधावी छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने क्षत्रीय समाज के लोगों को संघें शक्ति सर्वदा के तहत एक जूटता का पाठ पढ़ाते हुए संगठित रहने पर विशेष बल दिया। इसके अलावा निर्धन लोगों की इमदाद करने का भी सुझाव दिया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के अलावा विशिष्ट अतिथियों एवं महासभा के पदाधिकारी ने भी संबोधित किया। समारोह के दौरान रविंद्र सिंह तोमर, गौरव सिंह कुशवाह, विशाल सिंह सेंगर, अंकित सिंह कुशवाह, टीपी सिंह व गुड्डू सिंह आदि बड़ी संख्या में क्षत्रीय समाज के लोग मौजूद रहे। इस वर्ष श्रीराम शोभा यात्रा नहीं निकले जाने पर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। कार्यक्रम का संचालन मुक्त कंठ से राजेश सिंह कुशवाह ने तथा अध्यक्षता राजेश सिंह चौहान ने की। अध्यक्ष ने कार्यक्रम समापन पर आये हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button