बाइक सवार लोगों ने दो महिलाओं को मारी गोली एक की मौत !

फालोअप
शहर के मोहल्ला पढीन दरवाजा में कबीरपुर निवासी लोगों ने दिया घटना को अंजाम
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा।
19 मार्च 2024
#औरैया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पढीन दरवाजा में सोमवार की देर शाम बाइक सवार चार लोगों ने घर में घुसकर दो महिलाओं को ताबड़तोड़ गोलियों मारकर घायल कर दिया। गोली लगने के बाद लोगों ने दोनों महिलाओं को तत्काल 50 शैया युक्त जिला संयुक्त अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दोनों महिलाओं को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मंगलवार की भोर रूवी की मौत हो गई।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पढीन दरवाजा निवासी पुष्पा ने बताया कि उसके दामाद विष्णु की पिछले दिनों मौत हो गई थी। उनकी बेटी पूजा उर्फ लक्ष्मी 25 वर्ष पत्नी विष्णु तिवारी निवासी कबीरपुर व उसकी मौसी की पुत्री रूबी 40 वर्ष पत्नी कल्लू उर्फ राजू घर में चारपाई पर बैठी थी। तभी अचानक बाइक से अशोक, राजू, कल्लू व झल्लू बाइक से आए और ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमे पूजा उर्फ लक्ष्मी को दो गोली लगी। जबकी रूबी को पेट में एक गोली लगी। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गये। परिजन दोनो घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां से डॉक्टर ने दोनों को कानपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान रूवी की मंगलवार की भोर मौत हो गई। आपको बताते चलें कि घटना की सूचना के बाद काफी देर बाद सीओ सदर एवं पुलिस अधीक्षक अस्पताल पहुंची एवं घटना का जायजा लिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा निवासी रामबाबू पुत्र स्व. नरेश पांडेय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार की देर शाम वह अपनी बड़ी बहन लक्ष्मी उर्फ राजा मौसेरी बहन रूबी के घर पर बैठे हुए थे। तभी रात लगभग 8:55 बजे दो बाइकों से बहन लक्ष्मी के जेठ कबीरपुर निवासी राजू अपने भाई पुत्र कल्लू, झल्लू के अलावा भाई अशोक व भतीजा सोनू के साथ आए और जान से मारने की नियत से गोली चला दी। जिससे बहन लक्ष्मी उर्फ राजा व रूबी घायल हो गईं। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से भाग गये। पीड़ित ने बताया कि इस पर वह दोनों घायलों को परिवारीजनों की मदद से 50 शैया युक्त जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टर ने दोनों को कानपुर रेफर कर दिया। इस घटना में रूबी के पेट में गोली लगी थी। जबकि लक्ष्मी की छाती में छर्रे लगने की बात चर्चा में आयी है। देर रात पेट में गोली लगने से चलते कानपुर हैलट में इलाज के दौरान रूबी ने दम तोड़ दिया। जबकि लक्ष्मी का इलाज चल रहा है। इस प्रकरण में सीओ महेंद्र प्रताप ने बताया कि गोलीकांड की घटना जमीनी विवाद को लेकर हुई है। जिसमें हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस की सात टीमें लगाईं गईं हैं। वहीं घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले गये हैं। पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों के उठाया है। जल्द ही हत्यारोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वहीं शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। मृतका चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिसमें एक डेढ़ साल का मासूम भी है। ऐसे में मां की मौत से उनका रो-रो कर बुरा हाल था।