उत्तर प्रदेशलखनऊ
जीएसटी की छापेमारी की खबर से दुकानें हुई बंद

ग्लोबल टाइम्स -7
न्यूज नेटवर्क
आशीष राजपूत
संवादाता बिल्हौर
कानपुर
बिल्हौर में जीएसटी टीम द्वारा छापेमारी करने से हड़कंप मचा हुआ था जिससे उत्तरीपुरा बाजार में भी व्यापारियों में हड़कंप मच गया और कई छोटे मझोले और बड़े दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानें बंद कर दी गई और ग्राहक भटकने लगे दुकानों में ताला पड़ा नजर आने से गांव से खरीदारी करने आए ग्रामीण समझ नहीं पाए और बिना खरीदारी किए बैरन घरों को लौट गए