प्राचीन श्रीगंगाधर विश्वनाथ महादेव मंदिर रमायन पर महाशिवरात्रि पर विशेष इंतजाम

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
भरथना।
नगर से करीब तीन किलोमीटर दूर ग्राम रमायन स्थित प्राचीन श्रीगंगाधर विश्वनाथ महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर विशेष तैयारियां चल रही है। मंदिर पर आने वाले शिवभक्तों एवं कावरियों के लिए विशेष इंतजाम किये गये है। ग्राम रमायन स्थित श्रीगंगाधर विश्वनाथ महादेव मंदिर के संरक्षक / अध्यक्ष अरविंद पोरवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर मंदिर परिसर में विशेष साफ-सफाई एवं सजावट का कार्य चल रहा है। मंदिर परिसर मे भगवान श्रीराम कथा का पाठ प्रतिदिन अपने निर्धारित समय पर प्रारंभ होता है। वहीं मंदिर परिसर में रुद्र महायज्ञ भी प्रारंभ है। जिसका भी समापन शिवरात्रि यानी कि 8 मार्च को होगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कई जनपदों एवं पड़ोसी मध्य प्रदेश से आने वाले कावरियों के लिये चाय नाश्ता, फल आदि के खाने पीने का इंतजाम किया गया है साथ ही कावड़ का जल चढ़ाने हेतु बाबा भोलेनाथ दर्शन के लिये विशेष इंतजाम किये गये है। वहीं मंदिर पर आने वाली सैकड़ों माताएं बहनों एवं पुरुषों के लिये विशेष कतार का इतंजाम किया गया है जिससे वह सीढ़ियों के जरिएं ऊपर चढ़कर महादेव के दर्शन कर सकेंगे। उन्होने बताया है कि गत वर्षों के भाति इस वर्ष भी अधिक संख्या शिवभक्त बाबा के दर्शन करने के लिए आयेगे।