बीसीपीएम सुधीर कुमार को प्रधानमंत्री वंदन योजना में प्रगति खराब मिलने पर दी सख्त चेतावनी

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ0 सुशील कुमार ने अपनी टीम के साथ किया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा का औचक निरीक्षण ।
बीसीपीएम सुधीर कुमार को प्रधानमंत्री वंदन योजना में प्रगति खराब मिलने पर दी सख्त चेतावनी
इमरान अहमद सिद्दीकी
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश स्योहारा बिजनौर जनपद बिजनौर के नवनियुक्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर सी एच डॉ0 सुशील कुमार महोदय जी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा का औचक निरीक्षण दोपहर 12.30 बजे पहुंचकर किया। इस दौरान अधीक्षक डॉक्टर बी0 के0 स्नेही समेत अन्य समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुशील कुमार सर ने अधीक्षक डॉक्टर बी0 के0 स्नेही को निर्देश दिए कि मरीजो को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर मिलना चाहिए। किसी को भी कोई असुविधा बिल्कुल न हो। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं समय पर कराई जाए। साथ ही ओपीडी में आने वाले मरीजों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराकर, आवश्यक जांचे भी उनकी कराई जाए।किसी को बाहर से दबाए नही लिखी जाए।साथ ही नियमित रूप से हेल्थ कैंप भी आयोजित करवाये जाए ताकि जनमानस को स्वास्थ्य सेवाएं नियमित रूप से मिलती रहे। सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर नियमित रूप से खोलें और उन पर सीएचओ को प्रतिदिन जाकर के स्वास्थ्य सेवाएं क्षेत्र की जनता को मुहैया करवाये साथ ही उनकी जांच कर आवश्यक दवाइयां भी मुहैया करवाये और टैली मेडिसिन के द्वारा डॉक्टर से कंसल्ट कर उनको उचित परामर्श भी मुहैया करवाये। आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने पर जोर दे। प्रधानमन्त्री वन्दन योजना के फॉर्म नियमित रुप से डेटा ऑपरेटर से भरवाए जाए। पी एम एस ए दिवस /एच आर पी दिवस जो हर माह की 1,9,16 और 24 तारीख़ मनाया जाता है पर विशेष ध्यान दिया जाए।ताकि समस्त गर्भवती महिलाओं की नियमित रूप से जांच हो सके।सभी अन्य जनकल्याण कारी स्वास्थ्य योजनाओं को भी जन जन तक पहुंचाते हुए उनका समुचित प्रचार प्रसार भी करें ताकि लोग इनका ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सके। टीकाकरण की ई कवच इंट्री शत प्रतिशत पोर्टल पर करवाए।इस दौरान उन्होंने लेबर रूम, पी एन सी वार्ड, ओपीडी, पैथोलॉजी लैब आदि का निरीक्षण किया। साथ ही आज ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्योहारा पर आयोजित एएनएम और संगिनी की समीक्षा बैठक में भाग लिया और सभी सम्बन्धित कर्मचारी को तलब कर सख्त चेतावनी दी की कार्य में कोई लापरवाही बिल्कुल बर्दास्त नही की जायेगी। पी एम वी वी वाई योजना में शत प्रतिशत उपलब्धि न मिलने पर बी सी पी एम सुधीर कुमार को कार्य शैली सुधारने की सख्त चेतावनी दी और समय रहते लक्ष्य के अनुपात में हासिल करने की हिदायत दी और बताया की समस्त कर्मचारी समय से ड्रेस कोड के साथ डयूटी पर आए और मुख्यालय पर ही निवास करे।कोई भी बिना अवकाश लिए गायब न हो अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने बताया कि निरीक्षण आगे भी नियमित रूप से होते रहेंगे।इस दौरान जिले से आई टीम में फैमिली प्लानिंग कॉर्डिनेटर तबस्सुम, रहमत अली, पीएमवीवीवाई कोरडिनेटर प्रशांत कुमार, मेटरनल कंसल्टेंट शमीम जी, टीएसयू की डॉक्टर दीपा गोयल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी वीर सिंह, राजेश कुमार हेल्थ सुपरवाइजर , डॉ0संजय विश्वकर्मा , डॉक्टर राकेश कुमार,अमित कुमार ,योगेश कुमार,हरीश कुमार,प्रदीप रावत , शीशराम , बीसीपीएम सुधीर कुमार, प्रदीप कुमार,मनोज कुमार, भोगराज़ समेत अन्य स्टॉफ़ भी इस दौरान मौजूद रहा।