भाजपा प्रदेश महामंत्री के पास फरियाद लेकर पहुंची दुखियारी माँ, खीरी पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप।

संवाददाता:-शिवम कश्यप , जीटी 7 न्यूज नेटवर्क
लखीमपुर खीरी-ओयल पुलिस चौकी क्षेत्र के कस्बे में दूसरे समुदाय के प्रेमी के संग गई युवती का दो महीने बाद भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका। खीरी पुलिस जबकि उसके प्रेमी का शव पुलिस ने गायब होने के दस दिन बाद बेहजम रोङ पर साड़ीनामा गांव के पास से निकली बड़ी नहर से बरामद कर लिया था। लापता युवती की माँ ने भाजपा प्रदेश महामंत्री से मिलकर अपना दुःख दर्द बयाँ करते हुए खीरी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय दिलाने के लिए मदद की गुहार लगाई है। पीड़िता ने कहा कि पुलिस उसकी पुत्री को बरामद करने में कोई रुचि नहीं ले रही है! वह जब भी क्षेत्रीय थाना खीरी और स्थानीय पुलिस चौकी ओयल पर जाती है! तो सिर्फ यह कहकर उसे वापस भेज दिया जाता है! कि जांच चल रही है!भाजपा प्रदेश महामंत्री ने पीड़िता से घटना के बारे में बारीकी से जानकरी लेते हुऐ दी गई तहरीर को देखा और जल्द ही कारवाई का भरोसा दिलाया है!