कन्नौज मे शिक्षा विभाग मे रिश्वतखोर कर्लक को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया

राजेन्द्र सिंह धुआँधार
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
कन्नौज:गुरुवार को कन्नौज के बीएसए दफ्तर में क्लर्क के पद पर कार्यरत कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथो पकड़ लिया हैं।इस दौरान रिश्वत खोर और एंटी करप्शन टीम के बीच हाथापाई भी हुई हैं।इसी क्रम में पूछताछ के लिए रिश्वतखोर को सदर कोतवाली कन्नौज ले जाया गया हैं। जहां पुलिस टीम की हिरासत में पूछताछ जारी हैं।
सदर कोतवाली क्षेत्र में बेसिक शिक्षा विभाग दफ्तर में क्लर्क विमल पांडेय को एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को उस समय पकड़ लिया, जब वह एरियर भुगतान के बदले गुगरापुर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गौरी बांगर में तैनात शिक्षक अनुराग सिंह से रिश्वत के रुपए ले रहा था।रिश्वतखोर विमल पांडेय ने एरियर भुगतान के लिए शिक्षक से बीस हजार रुपए की मांग की थी।जिसे दो किस्तों में अदा करने के लिए कहा गया था। गुरुवार को एरियर के भुगतान के लिए शिक्षक अनुराग सिंह रुपए देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग दफ्तर पहुंचे थे। यहां एंटी करप्शन की टीम के सदस्य पहले से ही मौजूद थे।जैसे ही क्लर्क ने रुपए लिए,वैसे ही टीम ने उनको दबोच लिया।इतना ही नहीं क्लर्क ने अपने बचाव को लेकर टीम के साथ धक्का मुक्की भी की। इसके बाद एंटी करप्शन टीम के मृत्यंजय मिश्रा की अगुवाई वाली टीम में बृजनदन, अनिल कुमार ने क्लर्क को पकड़ कर सदर कोतवाली ले गए।जहा उससे पूछताछ की जा रही हैं। रिश्वतखोर विमल पांडेय ने बताया है कि मेरे पास कोई चार्ज नहीं हैं।इसके साथ ही कहा है कि वह शिकायत कर्ता को भी नहीं जानते हैं। न तो किसी से रुपए की मांग की हैं।