लखनऊ

शिक्षक बनकर एसडीएम ऋषभ वर्मा ने सेमरझाल के बच्चो को पढ़ाया -GT 7

हिमांशू मिश्रा, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क
नरवल ( कानपुर ):
महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नर्वल तहसील के एसडीएम ऋषभ वर्मा के द्वारा बुधवार को सेमरझाल में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया।
उपजिलाधिकारी नर्वल ने बच्चों से सीदधा संवाद करते हुये शिक्षक बनकर बच्चो को पढ़ाया ,और बच्चों को बताया कि आप किस प्रकार पढ़ाई करके,देश और राष्ट्र के विकास की सहभागिता निभा सकते हैं,
इस निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने मिड डे मील का खाना चख कर भोजन की गुणवत्ता को भी परखा, इसके बाद निरीक्षण दौरान उपस्थित विद्यालय के शिक्षको को बच्चों की संख्या के साथ-साथ साफ सफाई पर ध्यान देने को भी निर्देशित किया गया ।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button