लखनऊ

मानवता के लिए कार्य करती है रोटरी क्लब।

डॉ मनोज कुमार वर्मा, मेजर रईस अहमद चौधरी और विजय कुमार जैन को रोटरी गौरव सम्मान से विभूषित किया गया।

इमरान अहमद सिद्दीकी

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश

स्योहारा बिजनौर । रोटरी एक अंतरराष्ट्रीय संस्था, जो मानवता के लिए कार्य करती है। रोटरी मंडलाध्यक्ष अशोक गुप्ता का कहना है कि हमें अपने बुजुर्गों का माता-पिता का सबसे पहले ध्यान रखना चाहिए और उसके बाद हमें मानवता के लिए अपनी क्षमता अनुसार कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हम मंदिर या किसी धार्मिक स्थान पर जाते हैं तो वहां हमसे कोई दान नहीं मानता बल्कि हमें अपनी क्षमता अनुसार श्रद्धा अनुसार दान करना पड़ता है।
इसी प्रकार रोटेरियन को भी फाउंडेशन में दान करना चाहिए यही दान लोट कर क्लब को मिलता है और क्लब समाज के लिए कार्य करते है। मंडलाध्यक्ष ने सभी रोटेरियन से अपील की कि वह पर्यावरण के लिए कार्य करें प्लास्टिक का उपयोग बिलकुल न करें।
क्लब सचिव कांता प्रसाद पुष्पक के संचालन में एमएम सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।
इस मौके पर व्लब अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार वर्मा, कांता प्रसाद पुष्पक, रमेश अरोड़ा, संजीव अरोड़ा , अरविंदर सिंह काका, आलोक अग्रवाल, लव कुमार रस्तोगी, संजय जैन , लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा , शोभित जैन, समीर रस्तोगी, हरिओम उर्फ हैरी गुर्जर और जमील अहमद ने अपना सहयोग प्रदान किया। दीप प्रज्वलन के बाद बिरला कन्या पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्राओं ने संगीत अध्यापिका स्नेहा के नेतृत्व में स्वागत गीत, मां सरस्वती वंदना और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया ।
इस मौके पर अध्यापिका स्नेहा का गीत बहुत सराहनीय ही रहा ।
गायत्री देवी शिक्षण संस्थान के आराध्य रस्तोगी ने कसीनो पर गायन प्रस्तुत किया, जबकि इस विद्यालय की छात्राओं ने बहुत ही सुंदर नाटिका प्रस्तुत की।
इस मौके पर नए रोटेरियनस को रोटरी गवर्नर ने रोटरी पिन लगाकर रोटरी की जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर रोटरी में अमूल्य योगदान देने के लिए डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा, स्वर्गीय मेजर रईस अहमद चौधरी, स्वर्गीय विजय कुमार जैन को रोटरी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में के असिस्टेंट गवर्नर विवेक गर्ग,डिस्ट्रिक्ट इवेंट चेयरमैन कपिल अग्रवाल , आर ए जी अभिषेक अग्रवाल तथा मुरादाबाद रोटरी क्लब मैन के अध्यक्ष शरमिताभ सिन्हा तथा धामपुर इंडस्ट्रियल एरिया और धामपुर रॉयल के पदाधिकारी ने भाग लेकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस मौके पर सार्जेंट एट आर्म रो रमेश अरोड़ा द्वारा गवर्नर अशोक गुप्ता को रोटरी कॉलर पहनाया गया जबकि गवर्नर द्वारा डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा क्लब अध्यक्ष को रोटरी कलर पहनाया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम चेयरमैन आलोक अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी छात्राओं, छात्रों ,विशिष्ट अतिथि मुख्य अतिथि और रोटेरियन को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में इनर व्हील अध्यक्ष पाल रस्तोगी सचिन सुरभि जैन पवित्र रस्तोगी दीप्ति जैन रेनू अरोरा सिम्मी अरोड़ा पूनम अरोड़ा आदि ने भी अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किया दीप्ति अरोड़ा और पूनम अरोड़ा ने भजन प्रस्तुत किया
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button