लखनऊ
25000 हजार इनामिया बदमाश गिरफ्तार ! एटा

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम एटा ब्यूरो शिवम् कश्यप।
एटा में थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक युवक को जान से मारने की नियत से फायरिंग करने वाले 25000 हजार के इनामियां बदमाश प्रशांत गुप्ता को किया गिरफ्तार पुलिस ने 25000 रुपए ईनामिया बदमाश प्रशांत गुप्ता उर्फ पीजी को गिरफ्तार कर भेजा जेल पीड़ित राधेश्याम वार्ष्णेय पुत्र नरेश निवासी ठण्डी सडक पर 25 हजार के इनामिया बदमाश ने असलाहों से बोल दिया था हमला गंभीर हालत में पीड़ित राधेश्याम वार्ष्णेय को एटा मेडिकल कॉलेज में कराया गया था एडमिट 25000 हजार का इनामिया बदमाश प्रशांत गुप्ता उर्फ पीजी पर पूर्व में आधा दर्जन मुकदम्मे है दर्ज थाना कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला।






