मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने का विशेष पखवाड़ा शुरू

आयुष्मान पखवाड़ा अभियान 15 से 30 सितंबर तक चलेगा विशेष अभियान
Gt 7 news network
Vikas Awasthi head quarter
ककोर
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्ड बनवाने के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत निशुल्क योजना 15 से 30 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान में चयनित लाभार्थियों में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना ,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ,अंत्योदय कार्ड धारक ,श्रमिक कार्ड ,उज्जवला योजना लाभार्थी के निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जानकारी दी।तथा बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत में गति लाने के लिए यूपी सरकार के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने पत्र जारी कर सभी जनपदों में 15 सितंबर से 30 सितंबर तक पखवाड़ा विशेष चलाने के निर्देश जारी किए हैं।जिले में कई ऐसे परिवार हैं जिनका लाभ योजना में नाम है लेकिन अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं।मुख्य चिकत्साधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की। जिन पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं इस पखवाड़े में अवश्य बनवा लें। जिससे इलाज के समय समस्या ना हो ।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और योजना के नोडल अधिकारी डॉ वीरेंद्र भारती ने कहा इस अभियान में ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधि का सहयोग लिया जाएगा। लाभार्थियों की सूची ग्राम में राशन की दुकानों पर उपलब्ध करा दी गई है,और गांव में आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड नहीं बन सके है। उनके परिवार में एक सदस्य का कार्ड बनवाने में सहयोग करें ।इसकी जानकारी आशा मित्र को भी उपलब्ध करा दी गई है, तथा कैंप लगाकर सभी परिवार को सूचना दी जाएगी।आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैंप में जो आशामित्र,ग्राम पंचायत, सहायक सचिव को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। परिवार में कम से कम एक आयुष्मान कार्ड बनवाने पर ₹5 एक परिवार में एक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने पर ₹10 प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इस समय कुल लाभार्थी परिवार 1,53,289 हैं जिनमें से 77,227 के कार्ड बने हैं और आज तक 9815 लोगों को ही केवल इलाज का लाभ मिल सका है। आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान समस्त पात्र लाभार्थी जिनकी फीडिंग डाटा 2011 सूची में नाम अंकित हो। व अंत्योदय राशन कार्ड धारक हो।श्रमिक कार्ड धारकों नजदीकी सीएससी केंद्र या नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर अपना कार्ड निशुल्क बनवा लें।किसी प्रकार की समस्या होने पर नजदीकी आशामित्र से भी संपर्क किया जा सकता है।