अवैध रूप से रखी गई 70 क्वार्टर देशी शराब हुयी बरामद !
दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Global Times-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
क्राइम रिपोर्टर तहसील मैथा
3 Sep 2022
शिवली कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत रामपुर गाँव के पास शिवली पुलिस द्वारा दो लोगों को 70 क्वार्टर देशी शराब के साथ पकड़ा गया है, जो अवैध रूप से बिक्री करने के लिए ले जायी जा रही थी| उप निरीक्षक सतीश कुमार अपने हमराह आरक्षी ब्रज मोहन तथा आरक्षी प्रवीण के साथ क्षेत्र की सुरक्षा हेतु रामपुर गाँव की ओर जा रहे थे तभी दो लोग बोरियों में कुछ लिए जाते दिखाई पडे़, पुलिस के पास पहुंचने पर देखकर भागने का प्रयास किया किंतु उन लोगों को घेर कर पकड़ लिया गया, शक होने पर दोनों लोगों की तलाशी ली गई जिसमें गाँव रामपुर थाना शिवली कानपुर देहात निवासी शैलेन्द्र कुमार के पास 33 क्वार्टर देशी शराब तथा इसी गाँव के ही निवासी जगदीश पुत्र सीताराम के पास 37 क्वार्टर देशी शराब जो अवैध रूप से बिक्री करने के हेतु लिए जा रहे थे, को बरामद किया गया| कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है|