थाना दिबियापुर पुलिस टीम द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए 04 अभियुक्तों को दवोचा

चोरी की मोटर साइकिल,नाजायज असलहे व उपकरण हुए वरामद
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
08 जनवरी 2024
#औरैया।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक चारू निगम के पर्यवेक्षण में थाना दिबियापुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी दिबियापुर मुकेश चौहान के नेतृत्व में थाना दिबियापुर पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर रात्रि गस्त/चैकिंग के दौरान चोरी की योजना बनाने वाले 04 अभियुक्तगणों को धर दवोचा। पुलिस कप्तान ने घटना का खुलासा किया है।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगणों में अमन सविता पुत्र संजय सविता नि0 किशनी रोड आदर्श नगर कस्बा व थाना बिधूना जनपद औरैया, बृजभान उर्फ सोनू पुत्र हरीराम नि0 सूरजपुर थाना बिधूना जनपद औरैया, जयओम गुप्ता पुत्र बृजेश कुमार नि0 बंथरा थाना बिधूना जनपद औरैया व हिमाँशू शाक्य पुत्र विनोद शाक्य नि0 बेला रोड थाना बिधूना जनपद औरैया को बिझाई नहर पुल के पास से दिनांक 08 जनवरी 2024 को समय करीब 02:35 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद मोटर साइकिल यूपी 12 बीएफ 0225, 02 अदद तमंचा 315 बोर, 04 अदद कारतूस 315 बोर, 01 अदद तमंचा 12 बोर, 02 अदद कारतूस 12 बोर, 02 अदद सरिया, 01 अदद टार्च व 08 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना दिबियापुर पर विभिन्न धाराओं के अलावा आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पकड़े गये अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पकड़े गये अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी दिबियापुर मुकेश चौहान मय टीम रहे।






